कंपनियां

Paytm Q3 Results: ​कंपनी का घाटा घटकर ₹208 करोड़, रेवेन्यू में 36% की आई गिरावट

Paytm Q3 Results: कंपनी ने बताया कि इस दौरान उसका कंसोलिडेटेड घाटा घटकर 208.3 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 219.8 करोड़ रुपये था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 20, 2025 | 2:15 PM IST

Paytm Q3 Results: Paytm Q3 Results: फिनटेक कंपनी Paytm (वन97 कम्युनिकेशंस) ने सोमवार को अपने वित्तीय वर्ष 2024-25 (FY25) की तीसरी तिमाही (Q3) के नतीजे जारी किए। कंपनी का कंसोलिडेटेड घाटा घटकर 208.3 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 219.8 करोड़ रुपये था। हालांकि, Paytm का रेवेन्यू 36 फीसदी की गिरावट के साथ 1,828 करोड़ रुपये पर दर्ज किया गया। यह Q3FY24 में यह 2,851 करोड़ रुपये था। कंपनी की अन्य स्रोतों से इनकम 149 करोड़ (YoY) रुपये से बढ़कर 189 करोड़ रुपये हो गई।

Paytm: स्टॉक में 3.5% से ज्यादा उछला

Paytm के Q3 नतीजों के बाद कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिली। सुबह 11:44 बजे, कंपनी के शेयर 3.80 फीसदी की तेजी के साथ 903.95 रुपये के स्तर पर दिखे। हालांकि, आज सुबह 10:40 बजे, BSE पर Paytm के शेयर 2.5% की गिरावट के साथ ₹880 प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे।

Paytm: कंपनी ने घटाया खर्च

पेटीएम ने सालाना और तिमाही आधार पर अपने खर्चों में कटौती की है। वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में फिनटेक फर्म ने 3216.3 करोड़ रुपये खर्च किए, जो वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में 31 फीसदी घटकर 2219.8 करोड़ रुपये रह गया। तिमाही आधार पर खर्च 2244.8 करोड़ रुपये से 1.1 फीसदी कम रहा।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी को अ​र्निंग्स पर शेयर (EPS) पर नुकसान कम हुआ है। हर शेयर पर कंपनी को 3.27 रुपये का नुकसान हुआ है जो एक साल पहले 3.46 रुपये का नुकसान था. कंपनी बोर्ड ने सब्सिडियरी Xceed IT को बेचने की मंजूरी दी है. इसके अलावा PAYTM Cloud की UAE, सऊदी अरब, सिंगापुर में यूनिट खोलने की योजना है. इसके अलावा अगले 2 साल में GIFT सिटी में यूनिट सेटअप करने की योजना भी है.

दिसंबर तिमाही के दौरान, कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सिंगापुर इकाई ने जापानी फिनटेक कॉरपोरेशन PayPay में अपनी हिस्सेदारी सॉफ्टबैंक विजन फंड 2 को 2,364 करोड़ रुपये में बेच दी। वन97 कम्युनिकेशंस सिंगापुर ने PayPay कॉरपोरेशन में रखे गए स्टॉक अधिग्रहण अधिकारों (SARs) की बिक्री को मंजूरी दे दी।

First Published : January 20, 2025 | 11:46 AM IST