Paytm Share Price: वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड की सहायक कंपनी पेटीएम मनी लिमिटेड (Paytm Money Limited) अब रिसर्च एनालिस्ट बन गई है। शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने बताया कि पेटीएम मनी को मंगलवार (18 मार्च) को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) द्वारा रिसर्च एनालिस्ट के रूप में पंजीकरण प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ है। रिसर्च एनालिस्ट के तौप पर, पेटीएम मनी अब देशभर में यूजर्स को इन्वेस्टमेंट और वेल्थ मैनेजमेंट सेवाएं प्रदान कर सकेगी। सेबी से मंजूरी मिलने के बाद पेटीएम के शेयरों में 6% से ज्यादा की तेजी देखी गई।
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, इन सेवाओं को जल्द ही पेटीएम मनी ऐप में रिसर्च और एडवाइजरी ऑफरिंग के रूप में शामिल किया जाएगा, जिससे निवेशकों को बेहतर वित्तीय निर्णय लेने में मदद मिलेगी। वन 97 कम्युनिकेशंस ने एक बयान में कहा, “इस रजिस्ट्रेशन के साथ, पेटीएम मनी लिमिटेड अब SEBI के नियमों के मुताबिक, रिसर्च सेवाएं प्रदान कर सकेगी, जिसमें निवेश संबंधी इनसाइट्स, रिसर्च रिपोर्ट्स और डेटा-आधारित विश्लेषण शामिल हैं।”
Also read: Ola Electric के शेयरों को लगे पंख, वापस ₹50 के पार पंहुचा भाव; आज 10% उछला
कंपनी के अनुसार, SEBI की मंजूरी उनके मिशन के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य भारत में यूजर्स के लिए निवेश सेवाओं को अधिक सुलभ और पारदर्शी बनाना है। फाइलिंग में कहा गया, “यह महत्वपूर्ण उपलब्धि पेटीएम मनी के निवेश इकोसिस्टम में अपनी सेवाओं के विस्तार, यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने और खुदरा व संस्थागत निवेशकों को विशेषज्ञों द्वारा समर्थित इनसाइट्स प्रदान करने के लक्ष्य के अनुरूप है।”
पेटीएम मनी को रिसर्च एनासिल्ट के तौर पर मंजूरी मिलने के बाद वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड यानी पेटीएम के शेयरों में 6% से ज्यादा की तेजी देखी गई। BSE पर, आज के इंट्रा-डे ट्रेड में कंपनी के शेयर 6.71% की उछाल के साथ दिन के हाई 742.50 रुपये के भाव पर पहुंच गया। शेयर का 52 सप्ताह का हाई 1,063 रुपये है।
खबर लिखे जाते समय कंपनी के शेयर 735.05 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक साल में पेटीएम के शेयरों ने निवेशकों को 86.22% का रिटर्न दिया है।