पेटीएम फर्स्ट गेम्स ने अपने कारोबार परिचालन और वृद्धि के अवसरों में विस्तार करने के उद्देश्य से वन97 कम्युनिकेशंस और अन्य मौजूदा निवेशकों से तीन करोड़ डॉलर का ऋण जुटाया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यह ऋण दो चरणों में दिया जाएगा, जो पांच साल के भीतर चुकता करना होगा और इसमें इक्विटी शेयरों में परिवर्तित किए जाने का भी विकल्प होगा।
पेटीएम की वित्त वर्ष 2021 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार पेटीएम एंटरटेनमेंट लिमिटेड ने मौजूदा महामारी की वजह से अपनी संयुक्त उद्यम वाली कंपनी पेटीएम फस्र्ट गेम्स प्राइवेट लिमिटेड (पीएफजी) को किसी व्यावसायिक आवश्यकता और कारोबार की आकस्मिक जरूरत के मद्देनजर 80.92 करोड़ रुपये का अल्पकालिक ऋण दिया था तथा इस ऋण का भुगतान जून, 2021 के महीने में किया जाना है।
सूत्र ने कहा कि पीएफजी ने पहले 1.1 करोड़ डॉलर (करीब 81 करोड़ रुपये) का कर्ज लिया था, जिसमें से 25 करोड़ का भुगतान पहले ही मई 2021 में किया जा चुका है और शेष राशि का भुगतान इस महीने किया जाएगा।
पिछले साल सितंबर में पीएफजी ने कहा था कि उसने इस वित्त वर्ष के दौरान फैंटेसी स्पोर्ट्स और अन्य ऑनलाइन गेमिंग कार्यक्रमों के लिए बाजार को बढ़ाने में निवेश करने के लिए 300 करोड़ रुपये अलग रखे हुए हैं। कंपनी ने कहा कि इस प्लेटफॉर्म पर अगले छह महीने के दौरान 200 से ज्यादा लाइव कार्यक्रम पेश किए जाएंगे, जिसमें अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट तथा सॉकर लीग भी शामिल है।
चूंकि पिछले साल महामारी से संबंधित लॉकडाउन के दौरान ज्यादा से ज्यादा लोग घर पर ही रहे, इसलिए पेटीएम के पास पिछले साल नवंबर तक आठ करोड़ से अधिक पंजीकृत उपयोगकर्ता और दो करोड़ सक्रिय मासिक उपयोगकर्ता थे तथा वर्ष 2020 की पहली छमाही में इसके उपयोगकर्ता आधार की वृद्धि दर 200 प्रतिशत रही। गेमिंग बाजार में यह तेजी से विस्तार कर रही है और इसका लक्ष्य पिछले वर्ष के मुकाबले राजस्व को दोगुना करना है।