facebookmetapixel
Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी में तेजी, एशियाई बाजार हरे निशान पर; जापान पीएम इशिबा ने दिया इस्तीफाStocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारत

पैंटोमैथ के भारत वैल्यू फंड ने हल्दीराम भुजियावाला में खरीदी हिस्सेदारी

कोलकाता की हल्दीराम भुजियावाला प्रभुजी ब्रांड नाम से अपने खुदरा उत्पादों की बिक्री करती है। कंपनी स्नैक्स एवं नमकीन उद्योग में पिछले छह दशकों से बाजार में है।

Last Updated- November 08, 2024 | 10:37 PM IST
Haldiram ready to be sold! Tata Consumer Products can buy 51% stake

कोलकाता की हल्दीराम भुजियावाला ने अपने निजी निवेश दौर को बंद करने की घोषणा की है और बताया है कि पैंटोमैथ के भारत वैल्यू फंड (बीवीएफ) ने कंपनी में अल्पांश हिस्सेदारी (7 फीसदी से कम) के लिए 235 करोड़ रुपये का निवेश किया है। कोलकाता की हल्दीराम भुजियावाला प्रभुजी ब्रांड नाम से अपने खुदरा उत्पादों की बिक्री करती है। कंपनी स्नैक्स एवं नमकीन उद्योग में पिछले छह दशकों से बाजार में है।

पैंटोमैथ के भारत वैल्यू फंड ने अपने बयान में कहा है कि भारत में स्नैक्स बाजार तेजी से बढ़ता क्षेत्र है और इसके वित्त वर्ष 2024 में 42,600 करोड़ रुपये का होना अनुमान था और यह वित्त वर्ष 2032 तक 95,500 करोड़ रुपये का बाजार हो जाएगा।यानी इसमें 11 फीसदी की चक्रवृद्धि वृद्धि होगी।

बयान में कहा गया है, ‘इस बाजार की संगठित कंपनियां जो पर्याप्त हिस्सेदारी के साथ मौजूद हैं उनकी इस वृद्धि में प्रमुख योगदानकर्ता होने की उम्मीद है। अलग-अलग उत्पादों को उतारने पर उनका ध्यान, गुणवत्ता, सुविधा और सुरक्षा मानकों के प्रति उनकी मजबूत प्रतिबद्धता से उन्हें आगे विस्तार करने में भी मदद मिलेगी।’

कंपनी के पास करीब 2,000 वितरकों का नेटवर्क है और यह देश भर के 2 लाख से अधिक खुदरा विक्रेताओं को सेवा देती है। उपभोक्ताओं तक अपनी सीधी पहुंच के लिए कंपनी 19 रिटेल आउटलेट और 60 फ्रेंचाइजी स्टोर भी संचालित करती है। फिलहाल, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और पूर्वोत्तर भारत के राज्य इसके बाजार हैं। हल्दीराम भुजियावाला

इस रकम का उपयोग पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के बाजार से बाहर अपने विनिर्माण संयंत्र और बाजारों का विस्तार करने के लिए करेगी। कंपनी के पास सालाना 6,035 मीट्रिक टन की संयुक्त क्षमता वाले तीन कारखाने हैं।

First Published - November 8, 2024 | 10:30 PM IST

संबंधित पोस्ट