facebookmetapixel
लक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ाएक शेयर टूट जाएगा 5 टुकड़ों में! इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सElon Musk का बड़ा दावा! OpenAI और Microsoft को चुकाना होगा $134 अरब का हर्जानाअगले हफ्ते कुल 9 कंपनियां बांटेगी अपना मुनाफा; पावर, ब्रोकिंग से लेकर मैन्युफैक्चरिंग स्टॉक तक लिस्ट मेंDelhi Weather Today: दिल्ली में ‘बहुत खराब’ AQI, घने कोहरे के बीच GRAP-3 फिर लागूफ्लिपकार्ट में हिस्सेदारी बेचने के बाद टाइगर ग्लोबल के लिए मुश्किल, सरकार करेगी टैक्स वसूलीIPO Next Week: Bharat Coking Coal से Shadowfax तक, अगले सप्ताह इन कंपनियों के IPO की बहार

पैंटोमैथ के भारत वैल्यू फंड ने हल्दीराम भुजियावाला में खरीदी हिस्सेदारी

कोलकाता की हल्दीराम भुजियावाला प्रभुजी ब्रांड नाम से अपने खुदरा उत्पादों की बिक्री करती है। कंपनी स्नैक्स एवं नमकीन उद्योग में पिछले छह दशकों से बाजार में है।

Last Updated- November 08, 2024 | 10:37 PM IST
Haldiram ready to be sold! Tata Consumer Products can buy 51% stake

कोलकाता की हल्दीराम भुजियावाला ने अपने निजी निवेश दौर को बंद करने की घोषणा की है और बताया है कि पैंटोमैथ के भारत वैल्यू फंड (बीवीएफ) ने कंपनी में अल्पांश हिस्सेदारी (7 फीसदी से कम) के लिए 235 करोड़ रुपये का निवेश किया है। कोलकाता की हल्दीराम भुजियावाला प्रभुजी ब्रांड नाम से अपने खुदरा उत्पादों की बिक्री करती है। कंपनी स्नैक्स एवं नमकीन उद्योग में पिछले छह दशकों से बाजार में है।

पैंटोमैथ के भारत वैल्यू फंड ने अपने बयान में कहा है कि भारत में स्नैक्स बाजार तेजी से बढ़ता क्षेत्र है और इसके वित्त वर्ष 2024 में 42,600 करोड़ रुपये का होना अनुमान था और यह वित्त वर्ष 2032 तक 95,500 करोड़ रुपये का बाजार हो जाएगा।यानी इसमें 11 फीसदी की चक्रवृद्धि वृद्धि होगी।

बयान में कहा गया है, ‘इस बाजार की संगठित कंपनियां जो पर्याप्त हिस्सेदारी के साथ मौजूद हैं उनकी इस वृद्धि में प्रमुख योगदानकर्ता होने की उम्मीद है। अलग-अलग उत्पादों को उतारने पर उनका ध्यान, गुणवत्ता, सुविधा और सुरक्षा मानकों के प्रति उनकी मजबूत प्रतिबद्धता से उन्हें आगे विस्तार करने में भी मदद मिलेगी।’

कंपनी के पास करीब 2,000 वितरकों का नेटवर्क है और यह देश भर के 2 लाख से अधिक खुदरा विक्रेताओं को सेवा देती है। उपभोक्ताओं तक अपनी सीधी पहुंच के लिए कंपनी 19 रिटेल आउटलेट और 60 फ्रेंचाइजी स्टोर भी संचालित करती है। फिलहाल, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और पूर्वोत्तर भारत के राज्य इसके बाजार हैं। हल्दीराम भुजियावाला

इस रकम का उपयोग पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के बाजार से बाहर अपने विनिर्माण संयंत्र और बाजारों का विस्तार करने के लिए करेगी। कंपनी के पास सालाना 6,035 मीट्रिक टन की संयुक्त क्षमता वाले तीन कारखाने हैं।

First Published - November 8, 2024 | 10:30 PM IST

संबंधित पोस्ट