ओयो की क्वारंटीन अवधि की रूम बुकिंग सेवा शुरू

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 5:26 AM IST

होटल शृंखला ओयो अपनी ऐप पर एक ऐसी सुविधा शुरू कर रही है, जिससे उपयोगकर्ता अपनी क्वारंटीन अवधि में ठहरने के लिए बुकिंग कर सकेंगे। कंपनी ने पिछले साल अन्य हितधारकों के साथ जो सुविधा उपलब्ध कराई थी, यह उसका ही विस्तार है।
ओयो रूम्स के संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी रितेश अग्रवाल ने ट्वीट किया ‘हमने ओयो केयर पहल की शुरुआत की है, ताकि हमारे अतिथि पास के किसी ओयो को चुनते हुए स्वयं को अलग-थलग कर सकें। क्वारंटीन के लिए सुरक्षित स्थान उपलब्ध कराकर वायरस का प्रसार रुकने तथा स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों, मरीजों के परिवारों पर बोझ हटने की आशा है। सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें।’
पिछले साल ओयो केयर ने फंसे हुए पर्यटकों, अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों, चिकित्सा समुदाय और लक्षणहीन रोगियों को क्वारंटीन सुविधाएं प्रदान करने के लिए कई अस्पतालों, मंत्रालयों और सरकारी अधिकारियों के साथ करार किया था। कोविड-19 की दूसरी लहर में बढ़ते मामलों के मद्देनजर ओयो ने कोविड-19 पॉजिटिव रोगियों की क्वारंटीन जरूरतों में आगे और मदद करने के लिए इस कार्यक्रम को फिर से शुरू किया है।
ओयो इनसी के मुख्य कार्याधिकारी रोहित कपूर ने कहा कि देश भर में ओयो की उपस्थिति हमें ऐसे समय में उस स्वास्थ्य सेवा प्रणाली की मदद करने के लिए सक्षम बनाती है, जिसमें जगह के लिए विस्तार कर दिया गया है। हम कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों के लिए क्वारंटीन और आइसोलेशन सुविधाओं के रूप में शहरों में चुनिंदा परिसंपत्तियों को समर्पित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम स्वास्थ्य देखभाल के पेशेवरों, कानून लागू कराने वाले, जरूरी सेवाओं से जुड़े कर्मचारी और यहां तक कि कोविड-19 के रोगी के ऐसे रिश्तेदारों कि लिए, जिन्हें अस्पताल के पास आवास देने को तैयार हैं।

First Published : April 27, 2021 | 11:26 PM IST