कंपनियां

DanCenter भारत में करेगा विस्तार, जोड़ेगा 250 नए वैकेशन होम

ओयो का यूरोपीय ब्रांड डैनसेंटर फिलहाल 9 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में काम कर रहा है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- July 05, 2025 | 11:30 AM IST

हॉस्पिटैलिटी टेक्नॉलजीज कंपनी ओयो की मूल कंपनी ओरावेल ने ऐलान किया है कि यूरोप में उसका प्रीमियम वैकेशन रेंटल ब्रांड डैनसेंटर इस वित्त वर्ष में भारत में 250 वैकेशन होम जोड़ेगा। ओयो ने कहा कि उसने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 50 वैकेशन होम जोड़े हैं।

भारत में डैनसेंटर के पास अब महाराष्ट्र के लोनावाला, हिमाचल प्रदेश के कुफरी, उत्तराखंड के रामगढ़, तमिलनाडु के चेन्नई और महाबलीपुरम, केरल के इडुक्की, राजस्थान के जयपुर, कर्नाटक के बेंगलूरु तथा दिल्ली में वैकेशन होम का नेटवर्क है। इस पेशकश में लग्जरी विला और सर्विस्ड अपार्टमेंट शामिल हैं।

आने वाले समय में डैनसेंटर तेलंगाना और पूर्वोत्तर जैसे नए क्षेत्रों में भी प्रवेश की योजना बना रहा है। कंपनी ने कहा कि यह रणनीतिक विस्तार देश भर में प्रीमियम और अच्छी तरह से प्रबंधित वैकेशन होम की बढ़ती मांग पूरी करने के लिए तैयार किया गया है। ब्रांड का ध्यान केवल नए बने वैकेशन होम पेश करने पर है, ताकि मेहमानों को आराम और सेवा के उच्चतम मानकों का लाभ मिले। फरवरी 2025 में गोवा में डैनसेंटर को प्रीमियम विला और अपार्टमेंट के साथ पेश किया गया था।

ये वैकेशन होम प्रीमियम सुविधाओं के साथ हैं। जैसे शेफ-ऑन-कॉल सेवाएं, कंसीयज सहायता, समर्पित हाउसकीपिंग स्टाफ, अनुभवात्मक पर्यटन, मिक्सोलॉजी लेसन और मांग पर बीबीक्यू वगैरह। ओरावेल स्टे के अपस्केल बिजनेस हेड आदित्य शर्मा ने कहा, ‘डैनसेंटर में हम मानते हैं कि किसी गंतव्य का अनुभव करने का सबसे अच्छा तरीका उसके स्थानीय स्पर्श के जरिये होता है। यही कारण है कि भारत भर में हमारे वैकेशन होम मेहमानों को शानदार अनुभव मुहैया कराने के लिहाज से बनाए गए हैं जिनमें स्थानीय व्यंजन, सांस्कृतिक संबंध और खास इलाके के अनुभव शामिल हैं।

First Published : July 5, 2025 | 11:30 AM IST