OYO Bonus Issue: ट्रैवल टेक प्लेटफॉर्म ओयो के शेयरहोल्डर्स के लिए एक बड़ी खबर है। कंपनी ने रविवार को बताया कि उसने अपने अनलिस्टेड इक्विटी शेयरहोल्डर्स के लिए संभावित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) से संबंधित बोनस शेयर जारी करने के आवेदन की अंतिम तिथि 1 नवंबर से बढ़ाकर 7 नवंबर कर दी है।
कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को भेजे संदेश में कहा कि डाक मतपत्र प्रक्रिया के दौरान उसे प्रतिक्रियाएं मिली हैं और उसने निवेशकों को उनके लिए उपयुक्त बोनस विकल्प चुनने के लिए पर्याप्त समय देने का निर्णय लिया है।
ओयो ने कहा, ‘‘चयन की अवधि, जो मूल रूप से 1 नवंबर को समाप्त होने वाली थी, वह अब 9 दिन बढ़ाकर 7 नवंबर, 2025 कर दी गई है। आवेदन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए, अब शेयरधारकों को अपने चुनाव पत्र के साथ क्लाइंट मास्टर लिस्ट (सीएमएल) जमा करने की आवश्यकता नहीं है।’’
Also Read: Nvidia साझेदारी ने बढ़ाया Victory Giant का जादू, शेयरों में 600% उछाल
बोनस के तहत, प्रत्येक 6,000 इक्विटी शेयर रखने वाले शेयरहोल्डर को एक प्रेफरेंस शेयर (preference share) मिलेगा। शेयरहोल्डर दो विकल्प चुन सकते हैं। पहला फिक्स्ड विकल्प, जिसमें हर प्रेफरेंस शेयर एक इक्विटी शेयर में बदल जाएगा। दूसरा माइलस्टोन-लिंक्ड विकल्प, जिसमें बोनस तभी मिलेगा जब कंपनी इस वित्त वर्ष के दौरान अपने संभावित आईपीओ के लिए बैंकरों की नियुक्ति कर दे।
ओयो ने यह भी साफ किया कि सॉफ्टबैंक विजन फंड और रितेश अग्रवाल की इकाइयां, जो प्रेफरेंस शेयरों के रूप में बहुमत हिस्सेदारी रखती हैं, इस इश्यू के लिए पात्र नहीं हैं।
कंपनी ने कहा, “इस बोनस इश्यू से कुल डायल्यूशन (हिस्सेदारी में कमी) पूरी तरह डायल्यूटेड आधार पर कुल शेयर पूंजी का अधिकतम 5 फीसदी तक सीमित रहेगा।”
(PTI इनपुट के साथ)