facebookmetapixel
इस साल इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में लोगों की ये गलतियां पड़ीं भारी, रिफंड अटका और मिला नोटिसजापान की MUFG श्रीराम फाइनेंस में 20% खरीदेगी हिस्सेदारी, ₹39,618 करोड़ का निवेशस्मार्टफोन चमके, कपड़ा डूबा- भारत के निर्यात की अंदरूनी कहानी₹546 करोड़ जब्ती पर बड़ा मोड़, अवधूत साठे की याचिका पर SAT में 9 जनवरी को सुनवाईकम रिस्क में नियमित आमदनी? कैसे चुनें बेहतर फिक्स्ड इनकम म्युचुअल फंडIPO की राह पर अदाणी एयरपोर्ट्स, 2030 तक ₹1 लाख करोड़ निवेश का प्लानइंडसइंड बैंक की अकाउंटिंग गड़बड़ियों पर SFIO की सख्ती, बैंक अधिकारियों से हुई पूछताछ20% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ ICICI Pru AMC, ब्रोकरेज ने दिए ₹3,000 से ज्यादा के टारगेटहाइप टूटी, हकीकत सामने आई! 2025 के IPO बाजार की कड़वी सच्चाइयांICICI Prudential AMC की दमदार लिस्टिंग, निवेशकों को मिला 20% का लिस्टिंग गेन

कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में संपूर्ण सुधार में लगेगा लंबा समय

Last Updated- December 15, 2022 | 1:54 AM IST

भले ही कंज्यूमर ड्यूरेबल कंपनियां इस उम्मीद से आगामी त्योहारी सीजन में कमाई करने की तैयारी कर रही हैं कि दशहरा और दीवाली से बिक्री में इजाफा होगा, लेकिन विश्लेषक इसे लेकर सतर्क हैं कि इस सेगमेंट में सुधार में लंबा समय लगेगा। उनका मानना है कि निवेशकों को 12-18 महीने के नजरिये से पैसा लगाना चाहिए, और वह भी गिरावट पर।
नोमुरा की 14 सितंबर की रिपोर्ट में कहा गया कि चूंकि भारत की प्रति व्यक्ति जीडीपी वृद्घि की राह मजबूत हो रही है, लेकिन मांग और पहुंच के स्तरों में भी सुधार जरूरी है।
नोमुरा में सिद्घार्थ बेरा और कपिल सिंह द्वारा 14 सितंबर को मिलकर तैयार की गई रिपोर्ट में कहा गया है, ‘हमारा विश्लेषण संकेत देता है कि एसी उद्योग कोविड-19 प्रभाव के बावजूद वित्त वष 2020-वित्त वर्ष 2025एफ के दौरान करीब 8-10 प्रतिशत की सालाना वृद्घि दर्ज कर सकता है और प्रति 100 परिवार 18 के पहुंच स्तर को छू सकता है, जो 2005-06 में चीन के मुकाबले करीब आधा है। रेफ्रिजरेटरों/वाशिंग मशीनों की बिक्री में वृद्घि 6-8 प्रतिशत पर धीमी रहने की संभावना है और पहले से ही ऊंचे पहुंच स्तरों को देखते हुए फैन सेगमेंट में यह कमजोर रह
सकती है।’
विश्लेषकों का मानना है कि कंपनियां अब मौजूदा कोविड-19 प्रभावित समय में अपनी बिक्री बढ़ाने के प्रयास में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ध्यान केंद्रित करेंगी। गोल्डमैन सैक्स के अनुसार, भारत में ई-कॉमर्स वर्ष 2021 में 33 प्रतिशत तक बढऩे की संभावना है, जो 2020 में दर्ज की गई 18 प्रतिशत की वृद्घि से ज्यादा है।
पीडब्ल्यूसी की अगस्त 2020 की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘चूंकि दूरदराज के इलाकों में छोटे बाजारों मांग बढ़ी है, इसलिए कंपनियों को नए
विकास केंद्रों की पहचान और प्राथमिकता के लिए अपनी बाजार रणनीति पर पुनर्विचार करने की जरूरत है।’

First Published - September 16, 2020 | 12:06 AM IST

संबंधित पोस्ट