facebookmetapixel
अगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्जGST दरें घटने पर हर महीने कीमतों की रिपोर्ट लेगी सरकार, पता चलेगा कि ग्राहकों तक लाभ पहुंचा या नहींSEBI ने कहा: लिस्टेड कंपनियों को पारिवारिक करार का खुलासा करना होगा, यह पारदर्शिता के लिए जरूरीनई SME लिस्टिंग जारी, मगर कारोबारी गतिविधियां कम; BSE-NSE पर सौदों में गिरावटदुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी से जूझ रहा है भारतीय वाहन उद्योग, सरकार से अधिक सहयोग की मांगसरकारी बैंकों के बोर्ड को मिले ज्यादा अधिकार, RBI नियमन और सरकार की हिस्सेदारी कम हो: एक्सपर्ट्सGST Reforms का फायदा लूटने को तैयार ई-कॉमर्स कंपनियां, त्योहारों में बिक्री ₹1.20 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमानFY26 में भारत का स्मार्टफोन निर्यात $35 अरब छूने की राह पर, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में तेजी: वैष्णवSEBI ने IPO और MPS नियमों में दी ढील, FPI रजिस्ट्रेशन के लिए सिंगल विंडो शुरू करने का ऐलानअधिक लागत वाली फर्मों को AI अपनाने से सबसे ज्यादा लाभ होगा

WHO की सॉफ्ट ड्रिंक्स पर टैक्स बढ़ाने की सलाह का विरोध

Last Updated- January 13, 2023 | 11:18 PM IST
Soft Drinks

सॉफ्ट ड्रिंक्स की कंपनियों ने अपने उत्पादों पर कर-प्रेरित मूल्य वृद्धि के सुझाव का विरोध किया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कुछ हफ्ते पहले जारी दिशानिर्देशों के प्रारूप में सरकारों से कहा था कि सॉफ्ट ड्रिंक्स की खपत कम करने और ‘स्वास्थ्यवर्धक आहार’ को बढ़ावा देने के लिए इस उत्पाद पर कर-प्रेरित मूल्य वृद्धि की जाए।

दिशानिर्देश ‘स्वस्थ आहार को बढ़ावा देने के लिए राजकोषीय नीतियों’ में उत्पादों की पहचान की गई है। इन उत्पादों में मिठास रहित कार्बोनेटेड शीतल पेय, कार्बोनेटेड फलों और सब्जियों के जूस, सुगंधित पानी, एनर्जी व सॉफ्ट ड्रिंक्स, रेडी-टू-ड्रिंक कॉफी व चाय और सुगंधित दूध व दूध से बने हुए ड्रिंक्स शामिल हैं। इस सूची में सेहत के लिए नुकसानदायक उत्पादों की सूची भी है। इनमें हाई सेचुरेटिड फैट्स, ट्रांस फैट्स, फ्री शुगर और नमक युक्त उत्पाद हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार चीनी पर आधारित मीठे शीतल पेयों (एसएसबी) पर 10 फीसदी कर-प्रेरित मूल्य वृद्धि करने से इसकी बिक्री में 16 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है। यह दर उपभोक्ता तक लागू होने पर खरीदार को 82 फीसदी भुगतान करना पड़ेगा।

इंडियन बेवरेज एसोसिएशन के महासचिव जेपी मीणा ने कहा,’यह सुझाव (कर बढ़ाने से खपत कम होने का अनुमान लगाना) भारत और किसी भी देश के लिए सफल नहीं रहा है। हमें ग्रेडिड कर प्रणाली की जरूरत है।’

कंपनियां अभी इन उत्पादों पर जीएसटी को घटाकर 18 फीसदी करने की मांग कर रही हैं। ऐसे समय में कुछ बेवरेज कंपनियों को चिंता है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशानिर्देशों की आड़ में सरकार कारबोनेटिड ड्रिंक्स पर कर और बढ़ा सकती है।

उद्योग के अनुमान के अनुसार कारबोनेटिड ड्रिंक्स में कोला और गैर कोला की बिक्री के लिहाज से 2022 शानदार साल रहा और बिक्री 7.0 अरब लीटर से 7.25 अरब लीटर के आंकड़े को छू गई।

First Published - January 13, 2023 | 11:18 PM IST

संबंधित पोस्ट