Representative image
ओपनएआई (OpenAI) और मेटा (Meta) प्लेटफॉर्म्स ने भारत की रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ अलग-अलग बातचीत की है। टेक्नोलॉजी न्यूज वेबसाइट द इंफॉर्मेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, ये बातचीत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को भारत में आगे बढ़ाने के मकसद से हो रही है।
रिपोर्ट में दो सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि ओपनएआई और रिलायंस जियो के बीच एक संभावित साझेदारी पर चर्चा हुई है। इसके तहत जियो भारत में ChatGPT को डिस्ट्रिब्यूट कर सकता है।
OpenAI ने अपने कर्मचारियों के साथ इस पर चर्चा की है कि ChatGPT का सब्सक्रिप्शन प्लान 20 डॉलर से घटाकर कुछ डॉलर किया जा सकता है। हालांकि रिपोर्ट में यह साफ नहीं है कि इस प्राइस कट को लेकर OpenAI ने रिलायंस से कोई बात की है या नहीं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस, OpenAI के मॉडल्स को अपने एंटरप्राइज ग्राहकों को API यानी एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस के जरिए देने पर विचार कर रही है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि रिलायंस ने OpenAI मॉडल्स को भारत में ही होस्ट और रन करने की बात भी की है, ताकि भारतीय ग्राहकों का डेटा देश के अंदर ही रहे।
रिलायंस इंडस्ट्रीज गुजरात के जामनगर में दुनिया का सबसे बड़ा डेटा सेंटर बनाने की योजना पर काम कर रही है। यह डेटा सेंटर तीन गीगावॉट क्षमता वाला होगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस डेटा सेंटर में Meta और OpenAI के एआई मॉडल्स को रन करने पर चर्चा की गई है।
हालांकि, Meta ने इस रिपोर्ट पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। वहीं, रिलायंस और OpenAI की ओर से भी अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है, जो पेट्रोकेमिकल्स, रिफाइनिंग, ऑयल और गैस एक्सप्लोरेशन, टेलीकॉम, रिटेल और ग्रीन एनर्जी जैसे सेक्टर्स में काम करती है।