कंपनियां

आइकिया की 10 शहरों में ऑनलाइन डिलिवरी

1 मार्च से दिल्ली-एनसीआर और आगरा, प्रयागराज, अमृतसर, चंडीगढ़, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, लुधियाना और वाराणसी में अपने सामान की ऑनलाइन डिलिवरी करेगी।

Published by
शार्लीन डिसूजा   
Last Updated- February 27, 2025 | 11:22 PM IST

स्वीडन की खुदरा फर्नीचर विक्रेता आइकिया ने आज उत्तर भारत में अपने प्रवेश की घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि वह 1 मार्च से दिल्ली-एनसीआर और आगरा, प्रयागराज, अमृतसर, चंडीगढ़, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, लुधियाना और वाराणसी में अपने सामान की ऑनलाइन डिलिवरी करेगी।

कंपनी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि इन इलाकों के ग्राहकों आइकिया के ऐप्लिकेशन, आधिकारिक वेबसाइट और फोन पर सहायता के जरिये इसकी दुकानों का उपयोग कर 7,000 से अधिक उत्पादों की श्रृंखला से खरीदारी कर सकते हैं।

स्वीडन की इस प्रमुख कंपनी ने अपनी विज्ञप्ति में कहा है, ‘आइकिया भारत में करीब 30 करोड़ ऑनलाइन और ऑफलाइन ग्राहकों तथा 27 लाख आइकिया सदस्यों का स्वागत करता है। बाजार में आधिकारिक प्रवेश से पहले ही दिल्ली-एनसीआर में करीब 1 लाख ग्राहक अभी से ही इसमें शामिल हो गए हैं।’

कंपनी ने कहा है कि बाजार का विशाल आकार, घरों की अलग-अलग जरूरतें, तेजी से डिजिटल अपनाना और लोगों के लिए बेहतर रोजमर्रा की जिंदगी बनाने के अवसरों के बीच यह आइकिया का पैठ बढ़ाने का बेहतर मौका है। बाजार की इस दीर्घकालिक वृद्धि को भुनाने के लिए कंपनी ने इस हफ्ते की शुरुआत में गुड़गांव में अपना पहला केंद्रीय वितरण केंद्र शुरू किया है। 18,000 वर्गफुट वाले इस सुविधा में ई-कॉमर्स विस्तार और गुड़गांव एवं नोएडा में आइकिया के इंग्का सेंटर परियोजनाओं के आने वाले दोनों बड़े स्टोर समायोजित होंगे।

आइकिया इंडिया की मुख्य कार्य अधिकारी और और मुख्य स्थिरता अधिकारी सुजैन पुल्वरर ने कहा कि कंपनी आइकिया को उत्तर भारत में लाने का बेसब्री से इंतजार कर रही है।

उन्होंने कहा कि जैसा कि हम देश में अपने ओमनी-चैनल वृद्धि को मजबूत करना जारी रख रहे हैं, दिल्ली-एनसीआर और अन्य बाजारों में पेशकश इस क्षेत्र में हमारे भविष्य के विकास के लिए एक मजबूत आधार होगा।

 

First Published : February 27, 2025 | 11:03 PM IST