facebookmetapixel
ONGC की बड़ी छलांग: जापानी कंपनी के साथ मिलकर इथेन ले जाने वाले विशाल जहाज उतारने की तैयारी मेंTata Group ने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के लिए नए प्रमुखों की तलाश शुरू कीअमेरिका–वेनेजुएला संकट: मादुरो की गिरफ्तारी पर दुनिया ने क्या कहा?क्या इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपके ऑनलाइन खर्च या लाइफस्टाइल नजर रखता है? सरकार ने दिया जवाबTop-6 Multi Asset Allocation Fund: 2025 में दिया दमदार रिटर्न, 2026 में बने शेयरखान की टॉप-पिक; दोगुना बढ़ाया वेल्थचीन की बड़ी योजना: 2030 तक हाई-स्पीड रेल नेटवर्क 60,000 KM तक बढ़ाएगा, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर खासा जोर2026 Money Calendar: टैक्स, निवेश, बजट, ITR फाइलिंग से लेकर बैंकिग तक की पूरी गाइडQ3 में डिफेंस और कैपिटल गुड्स सेक्टर चमकेंगे, मोतीलाल ओसवाल ने BEL को टॉप पिक बनायाSundaram MF ने उतारा इनकम प्लस आर्बिट्रेज एक्टिव FoF, ₹5,000 से निवेश शुरू, जानें रिटर्न स्ट्रैटेजी और रिस्कARPU में उछाल की उम्मीद, इन Telecom Stocks पर ब्रोकरेज ने जारी की BUY कॉल, जान लें टारगेट्स

आइकिया की 10 शहरों में ऑनलाइन डिलिवरी

1 मार्च से दिल्ली-एनसीआर और आगरा, प्रयागराज, अमृतसर, चंडीगढ़, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, लुधियाना और वाराणसी में अपने सामान की ऑनलाइन डिलिवरी करेगी।

Last Updated- February 27, 2025 | 11:22 PM IST
Ikea India expands Pune footprint with 37,000 sq ft retail lease

स्वीडन की खुदरा फर्नीचर विक्रेता आइकिया ने आज उत्तर भारत में अपने प्रवेश की घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि वह 1 मार्च से दिल्ली-एनसीआर और आगरा, प्रयागराज, अमृतसर, चंडीगढ़, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, लुधियाना और वाराणसी में अपने सामान की ऑनलाइन डिलिवरी करेगी।

कंपनी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि इन इलाकों के ग्राहकों आइकिया के ऐप्लिकेशन, आधिकारिक वेबसाइट और फोन पर सहायता के जरिये इसकी दुकानों का उपयोग कर 7,000 से अधिक उत्पादों की श्रृंखला से खरीदारी कर सकते हैं।

स्वीडन की इस प्रमुख कंपनी ने अपनी विज्ञप्ति में कहा है, ‘आइकिया भारत में करीब 30 करोड़ ऑनलाइन और ऑफलाइन ग्राहकों तथा 27 लाख आइकिया सदस्यों का स्वागत करता है। बाजार में आधिकारिक प्रवेश से पहले ही दिल्ली-एनसीआर में करीब 1 लाख ग्राहक अभी से ही इसमें शामिल हो गए हैं।’

कंपनी ने कहा है कि बाजार का विशाल आकार, घरों की अलग-अलग जरूरतें, तेजी से डिजिटल अपनाना और लोगों के लिए बेहतर रोजमर्रा की जिंदगी बनाने के अवसरों के बीच यह आइकिया का पैठ बढ़ाने का बेहतर मौका है। बाजार की इस दीर्घकालिक वृद्धि को भुनाने के लिए कंपनी ने इस हफ्ते की शुरुआत में गुड़गांव में अपना पहला केंद्रीय वितरण केंद्र शुरू किया है। 18,000 वर्गफुट वाले इस सुविधा में ई-कॉमर्स विस्तार और गुड़गांव एवं नोएडा में आइकिया के इंग्का सेंटर परियोजनाओं के आने वाले दोनों बड़े स्टोर समायोजित होंगे।

आइकिया इंडिया की मुख्य कार्य अधिकारी और और मुख्य स्थिरता अधिकारी सुजैन पुल्वरर ने कहा कि कंपनी आइकिया को उत्तर भारत में लाने का बेसब्री से इंतजार कर रही है।

उन्होंने कहा कि जैसा कि हम देश में अपने ओमनी-चैनल वृद्धि को मजबूत करना जारी रख रहे हैं, दिल्ली-एनसीआर और अन्य बाजारों में पेशकश इस क्षेत्र में हमारे भविष्य के विकास के लिए एक मजबूत आधार होगा।

 

First Published - February 27, 2025 | 11:03 PM IST

संबंधित पोस्ट