तेल-गैस

सितंबर में डीजल-पेट्रोल की मांग बढ़ी, एटीएफ की घटी

देश में सर्वाधिक खपत होने वाले ईंधन डीजल की मांग सितंबर में 6,768 हजार टन रही

Published by
शुभांगी माथुर   
Last Updated- October 01, 2025 | 10:49 PM IST

भारत में सितंबर महीने के दौरान पिछले साल की समान अवधि की तुलना में डीजल की मांग 6.27 प्रतिशत बढ़ी है। हाल में वस्तु एवं सेवा कर में की गई कटौती के कारण माल ढुलाई बढ़ने और त्योहारों के कारण व्यक्तिगत आवाजाही में तेजी के कारण ऐसा  हुआ है। अगस्त में मांग सिर्फ 0.91 प्रतिशत बढ़ी थी, जबकि जुलाई और जून में खपत क्रमशः 2.15 प्रतिशत और 1.23 प्रतिशत बढ़ी थी।

पेट्रोलियम प्लानिंग ऐंड एनॉलिसिस सेल (पीपीएसी) के आंकड़ों के मुताबिक देश में सर्वाधिक खपत होने वाले ईंधन डीजल की मांग सितंबर में 6,768 हजार टन रही, जो पिछले साल सितंबर में 6,369 हजार मीट्रिक टन थी।

पेट्रोल की खपत में भी 7.5 प्रतिशत की तेज वृद्धि दर्ज की गई है। सितंबर में 3,385 हजार मीट्रिक टन पेट्रोल की खपत हुई। वहीं रसोई गैस की मांग 6.47 प्रतिशत बढ़कर 2,901 हजार मीट्रिक टन हो गई है। बहरहाल विमान ईंधन की खपत में 1.32 प्रतिशत की कमी आई है।

First Published : October 1, 2025 | 10:48 PM IST