तेल-गैस

किरीट पारेख समिति की सिफारिशें लागू होने के बाद CNG और PNG की कीमतों में आई कमी

Published by
शुभायन चक्रवर्ती
Last Updated- April 09, 2023 | 10:15 PM IST

सरकार की ओर से प्राकृतिक गैस की कम घरेलू कीमत अधिसूचित किए जाने के महज एक दिन बाद देश की गैस कंपनियों ने रसोई गैस के रूप में इस्तेमाल होने वाली पाइप्ड नैचुरल गैस (PNG) और वाहन ईंधन के रूप में इस्तेमाल होने वाली कंप्रेस्ड नैचुरल गैस (CNG) की कीमतों में कमी की घोषणा कर दी।

देश की सबसे बड़ी गैस कंपनी सरकार द्वारा संचालित गेल ने रविवार से बेंगलूरु और दक्षिण कन्नड़ा घरेलू पीएनजी की दर में 7 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (SCM) और अन्य भौगोलिक क्षेत्रों में 6 रुपये प्रति SCM दाम घटाने की घोषणा की है।

इसी तरह से कर्नाटक भौगोलिक क्षेत्र और सोनीपत में CNG की कीमत 7 रुपये किलो और शेष भौगोलिक क्षेत्र में 6 रुपये किलो कीमत घटाई गई है। गेल गैस लिमिडेड 16 भौगोलिक क्षेत्रों में काम करता है।

सरकार ने गैस की कीमत पर किरीट पारेख समिति की सिफारिशों के मुताबिक प्राकृतिक गैस के घरेलू दाम के मॉडल में गुरुवार को संशोधन किया था।

इन फैसलों में अगले 2 साल के लिए फ्लोर प्राइस 4 डॉलर प्रति MMBTU (मीट्रिक मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट) किया जाना शामिल है, जिससे सरकारी फर्मों ONGC Limited और OIL Limited के गैस उत्पादन की लागत निकल सके। सीलिंग मूल्य 6.5 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू होगा।

घरेलू प्राकृतिक गैस की कीमत अब हर महीने घोषित की जाएगी और यह घरेलू क्रूड बास्केट के अंतरराष्ट्रीय मूल्य का 10 प्रतिशत होगा।

इस कदम से सीएनजी और पीएनजी को तरजीही ईंधन के रूप में विस्तार मिलने की संभावना है। साथ ही देश में यह कार्बन फुटप्रिंट घटाने में भी मददगार होगा।

शुक्रवार को अदाणी टोटाल गैस लिमिटेड (ATGL) ने CNG और PNG की कीमत क्रमशः 8.13 रुपये प्रति किलो और 5.06 रुपये प्रति SCM कम किया था। इसने अपने अहमदाबाद, वडोदरा, फरीदाबाद, खुर्जा और पलवल के औद्योगिक और वाणिज्यिक ग्राहकों के लिए पीएनजी के दाम में 3 रुपये प्रति एससीएम की कमी कर दी थी।

देश की बड़ी निजी सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) कंपनियों में से एक ATGL इस समय 7 लाख घरेलू ग्राहकों और 3 लाख से ज्यादा सीएनजी इस्तेमाल करने वालों को पीएनजी की आपूर्ति 460 सीएनजी स्टेशनों के माध्यम से कर रही है। सरकारी कंपनी गुजरात गैस लिमिटेड ने भी अपने गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश के बाजारों में 8 अप्रैल से दाम घटा दिया है।

सूत्रों ने कहा कि केंद्र सरकार कंपनियों पर ग्राहकों तक लाभ पहुंचाने पर जोर दे रही है, जिसकी वजह से कीमत में कमी को लेकर तत्काल फैसला किया गया है।

चेन्नई और जयपुर सहित 34 जिलों में गैस आपूर्ति कर रही टॉरंट गैस ने आज पीएनजी की कीमत में 4 से 5 प्रति एससीएम और सीएनजी की खुदरा कीमत में 6 से 8.25 रुपये प्रति किलो कमी करने की घोषणा की है।

THINK Gas के सीईओ हरदीप राय ने कहा, ‘घरेलू गैस की कीमत की तय सीमा सीजीडी उद्योग को उपलब्ध है। इससे पिछले 12 माह से कठिन दौर से गुजरने के बाद स्थिरता आएगी। आपूर्तिकर्ताओं और ग्राहकों दोनों को ही गैस की कीमत में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ रहा था।’

First Published : April 9, 2023 | 10:15 PM IST