कंपनियां

Oberoi Realty Q1 Results: जून तिमाही में मुनाफ़ा 82 प्रतिशत बढ़कर 584.51 करोड़ रुपये पर

ओबेरॉय रियल्टी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी की कुल आमदनी जून तिमाही में 1,441.95 करोड़ रुपये रही।

Published by
भाषा   
Last Updated- July 20, 2024 | 2:31 PM IST

रियल एस्टेट कंपनी ओबेरॉय रियल्टी लिमिटेड (Oberoi Realty limited) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 82 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 584.51 करोड़ रुपये रहा है।

कंपनी ने बताया कि लाभ में यह वृद्धि आमदनी बढ़ने से हुई है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 321.64 करोड़ रुपये रहा था।

ओबेरॉय रियल्टी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी की कुल आमदनी जून तिमाही में 1,441.95 करोड़ रुपये रही थी, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 933.56 करोड़ रुपये थी।

ओबेरॉय रियल्टी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) विकास ओबेरॉय ने कहा, “भारत सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना हुआ है। भारतीय रियल एस्टेट बाजार में विभिन्न क्षेत्रों में मजबूत मांग देखी गई है, जिससे पसंदीदा निवेश मार्ग के रूप में इसकी स्थिति मजबूत हुई है।”

First Published : July 20, 2024 | 2:31 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)