facebookmetapixel
Tata Capital Q3 Results: मुनाफा 16.9% उछलकर ₹1,256.87 करोड़ पर पहुंचा, NII में भी जबरदस्त ग्रोथSEBI का नया प्रस्ताव: ₹20,000 करोड़ AUM वाले इंडेक्स अब नियमों के दायरे में आएंगेSBI YONO यूजर्स को सरकार की चेतावनी: फर्जी आधार APK से रहें सावधान, नहीं तो होगा भारी नुकसानFlexi-Cap Funds: 2025 में रहा सुपरस्टार, AUM ₹5.52 लाख करोड़; फंड मैनेजर पर है भरोसा तो करें निवेशRealty Stock: नतीजों के बाद बनेगा रॉकेट! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ दिया 61% अपसाइड का टारगेटQ3 रिजल्ट के बाद PNB का शेयर 52-वीक हाई से 5.37% नीचे लुढ़का; जानें क्या है कारणPNB Q3FY26 Results: मुनाफा 11.6% बढ़कर ₹5,189 करोड़ के पार, ब्याज से होने वाली आय भी 3% बढ़ाराहत अब काफी नहीं! एक्सपर्ट की मांग: बजट में प्री-फंडेड क्लाइमेट इंश्योरेंस पॉलिसी पर सोचे सरकार₹3 लाख के पार चांदी, क्या अभी भी कमाई का मौका बचा है, जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्टNFO: Parag Parikh MF ने उतारा नया लॉर्ज कैप फंड, ₹1,000 से निवेश शुरू; क्या है इसमें खास?

Nvidia बनी दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी, जानें कितना हुआ मार्केट कैप

अमेरिका में सूचीबद्ध तीन तकनीकी दिग्गजों एनवीडिया (Nvidia), माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) और ऐपल (Apple) का कुल बाजार पूंजीकरण हैरतअंगेज तरीके से 10 ट्रिलियन डॉलर है।

Last Updated- June 19, 2024 | 10:02 PM IST
Nvidia

चिप निर्माता एनवीडिया (Nvidia) के दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है। इसके साथ ही अमेरिका में सूचीबद्ध तीन अग्रणी कंपनियों की हिस्सेदारी वहां के बाजार पूंजीकरण में करीब 20 फीसदी हो गई है। किसी और देश में किसी एक फर्म की बाजार कीमत 2 ट्रिलियन डॉलर भी नहीं है, लेकिन अमेरिका में अग्रणी तीन कंपनियां 3 ट्रिलियन डॉलर के क्लब में हैं।

अमेरिका में सूचीबद्ध तीन तकनीकी दिग्गजों एनवीडिया (Nvidia), माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) और ऐपल (Apple) का कुल बाजार पूंजीकरण हैरतअंगेज तरीके से 10 ट्रिलियन डॉलर है, जो अमेरिका के 57 ट्रिलियन बाजार पूंजीकरण का 17 फीसदी बैठता है और वैश्विक एमकैप 118 ट्रिलियन डॉलर का 8 फीसदी है। अन्य विकसित बाजारों मसलन फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन में भी वहां की तीन अग्रणी फर्मों का वर्चस्व है और यह 20 से 28 फीसदी के बीच है।

फ्रांस मे तीन सबसे मूल्यवान फर्मों लक्जरी सामान निर्माता एलवीएमएच, पर्सनल केयर दिग्गज लॉरियल और लक्जरी फैशन ब्रांड हर्मीज की हिस्सेदारी वहां के बाजार मूल्यांकन में 25 पीसदी से ज्यादा है।

10 अग्रणी देशों में सऊदी अरब और ताइवान की निर्भरता वहां की अग्रणी कंपनियों पर सबसे ज्यादा है। करीब 1.8 ट्रिलियन एमकैप के साथ सऊदी अरब की अरामको की वहां के एमकैप में अकेले दो तिहाई हिस्सेदारी है, वहीं ग्लोबल सेमीकंडक्टर दिग्गज ताइवान मैन्युफैक्चरिंग कॉरपोरेशन (टीएसएमसी) अकेले ताइवान के बाजार की 30 फीसदी से ज्यादा भरपाई करती है।

चीन, हॉन्गकॉन्ग और जापान की निर्भरता अग्रणी कंपनियों पर सबसे कम है, जो बताता है कि बाजार व्यापक आधारित है। भारत व कनाडा में भी अग्रणी तीन फर्मों पर निर्भरता 11-11 फीसदी पर है। विशेषज्ञों का मानना है कि अग्रणी फर्मों या अग्रणी क्षेत्रों का विरल संकेंद्रण स्वस्थ्य व ज्यादा विशाखित बाजारों का संकेतक है।

एक विश्लेषक ने कहा, अगर अग्रणी क्षेत्र या शेयर कमजोर प्रदर्शन करता है तो यह पूरे बाजार के प्रदर्शन पर चोट कर सकता है। हालांकि अभी विपरीत चीजें अमेरिका में काम कर रही हैं। बड़े तकनीकी व एआई शेयरों में बड़ी तेजी अमेरिकी बाजारों में उम्दा प्रदर्शन की अगुआई कर रहा है।

तकनीकी क्षेत्र के वर्चस्व वाला नैसडेक कम्पोजिट इंडेक्स इस साल अब त क 20 फीसदी से ज्यादा उछला है, जिसमें एनवीडिया के शेयर की कीमतों में 2.8 गुने की भारी भरकम बढ़त का योगदान है। इसकी तुलना में एमएससीआई वर्ल्ड इंडेक्स करीब 10 फीसदी उछला है जबकि निफ्टी में 8 फीसदी का इजाफा हुआ है।

First Published - June 19, 2024 | 9:47 PM IST

संबंधित पोस्ट