अगर आप सेकंड हैंड कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए ये खबर काम की हो सकती है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की स्वामित्व वाली टोयोटा यूज्ड कार आउटलेट (टीयूसीओ) का दिल्ली में शुक्रवार को उद्घाटन हुआ।
कंपनी का भारत में यह दूसरा आउटलेट है जिसका ब्रांड नाम टोयोटा यू-ट्रस्ट है।
क्या है टोयोटा का उद्देश्य?
कंपनी ने ग्राहकों को हाई क्वालिटी वाली और सुरक्षित यूज्ड कार प्रोवाइड करने के लिए इस आउटलेट को दिल्ली में खोला है।
टोयोटा के 15,000 वर्ग फुट के प्रभावशाली स्थान पर फैले इस नए आउटलेट में 20 से अधिक टोयोटा प्रमाणित वाहन प्रदर्शित किए जा सकते हैं। कंपनी ने जानकारी दी कि टोयोटा वाहनों को खरीदने और बेचने दोनों के लिए एक समर्पित रिटेल टचप्वाइंट के रूप में, TUCO की प्रत्येक कार वैश्विक टोयोटा मानकों के आधार पर 203-बिंदु निरीक्षण से गुजरती है। इसमें दस्तावेजों की जांच, सर्विस हिस्ट्री, सुरक्षा, संरचनात्मक अखंडता और प्रदर्शन की जांच शामिल होती है।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष ताकाशी ताकामिया (Takashi Takamiya) ने पुरानी कारों के बाजार पर कंपनी के बढ़ते जोर के बारे में जानकारी देते हुए कहा, ”भारत में टोयोटा की समग्र कारोबार और विकास रणनीति में पुरानी कारों का कारोबार एक प्रमुख स्तंभ है, जो ‘सभी के लिए गतिशीलता’ के हमारे दृष्टिकोण के साथ भी निकटता से जुड़ा हुआ है। इसलिए, नई दिल्ली में हमारे पहले यूज्ड कार आउटलेट के उद्घाटन के साथ TUCO का विस्तार गुणवत्ता, विश्वसनीयता और ग्राहक संतुष्टि के प्रति हमारे समर्पण का उदाहरण है।
ग्राहक टोयोटा यू-ट्रस्ट वेबसाइट के माध्यम से ‘अपनी कार का मूल्यांकन करें’ विकल्प का उपयोग करके अपने वाहनों का ऑनलाइन मूल्यांकन भी कर सकते हैं।
TUCO प्रमाणित प्रयुक्त कारें 30,000 किलोमीटर या 2 साल तक की वारंटी और देश भर में किसी भी टोयोटा सेवा केंद्र पर 3 मुफ्त सेवाओं के साथ आती हैं।