facebookmetapixel
Apple ने भारत में बनाई एंकर वेंडर टीम, ₹30,537 करोड़ का निवेश; 27 हजार से अधिक को मिलेगा रोजगारप्राइवेट बैंक बने पेंशन फंड मैनेजर, NPS निवेशकों को मिलेंगे ज्यादा विकल्पअश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!2026 में भारतीय विमानन कंपनियां बेड़े में 55 नए विमान शामिल करेंगी, बेड़ा बढ़कर 900 के करीब पहुंचेगा

अब स्पैम कॉल्स पर लगेगा ब्रेक! Airtel ने लॉन्च किया AI आधारित डिटेक्शन सिस्टम

Bharti Airtel की यह सुविधा रियल-टाइम में यूजर्स को संदिग्ध कॉल्स और SMS की जानकारी देगी, और बिना किसी सर्विस रिक्वेस्ट या ऐप डाउनलोड के ऑटोमेटिकली एक्टिवेट हो जाएगी।

Last Updated- September 25, 2024 | 2:02 PM IST
airtel
Representative image

स्पैम कॉल्स से परेशान स्‍मार्टफोन यूजर्स के लिए अच्छी खबर। भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने फर्जी कॉल्स और मैसेज पर रोक लगाने के लिए अपने नेटवर्क में एआई आधारित तकनीक लागू करने की योजना बनाई है।

यह सुविधा रियल-टाइम में यूजर्स को संदिग्ध कॉल्स और SMS की जानकारी देगी, और बिना किसी सर्विस रिक्वेस्ट या ऐप डाउनलोड के ऑटोमेटिकली एक्टिवेट हो जाएगी।

कंपनी के सीईओ गोपाल विट्टल ने बुधवार को बताया कि यह नई तकनीक 26 सितंबर की आधी रात से शुरू होगी, जो उपयोगकर्ताओं को संभावित स्पैम कॉल्स और मैसेज के बारे में सचेत करेगी।

विट्टल ने बताया, “हमने कुछ महत्वपूर्ण संकेतकों के आधार पर फर्जी गतिविधियों में शामिल गिरोहों की पहचान की है। हमने एक AI-सक्षम ‘स्पैम डिटेक्शन’ सिस्टम विकसित किया है, जो सिर्फ दो मिलीसेकंड में कॉल का विश्लेषण करता है और यूजर्स को डायलर पर तुरंत अलर्ट भेजता है।”

उन्होंने बताया कि यह सेवा एयरटेल के सभी स्मार्टफोन यूजर्स के लिए पूरी तरह मुफ्त होगी। विट्टल ने यह भी स्पष्ट किया कि यह तकनीक खुद से किसी कॉल को ब्लॉक नहीं करेगी, बल्कि यह तय करना यूजर पर निर्भर होगा कि वे कॉल को ब्लॉक करना चाहते हैं या नहीं, क्योंकि कभी-कभी वास्तविक कॉल भी गलती से स्पैम के रूप में दिख सकती हैं।

जल्द अपग्रेड होगा ये फीचर

सर्विस कॉल्स जैसे स्विगी, जोमेटो आदि को स्पैम से अलग रखने और उनकी पहचान को आसान बनाने के लिए सभी टेलीकॉम ऑपरेटर से बातचीत चल रही है। वर्तमान में यह सुविधा केवल स्मार्टफोन पर उपलब्ध है, लेकिन फीचर फोन के लिए भी इसे जल्द अपग्रेड किया जा रहा है। अगर कोई नंबर गलती से स्पैम कैटेगरी में आ जाता है, तो उसे सही कैटेगरी में वापस लाने का सिस्टम तैयार किया जा रहा है, जिसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।

First Published - September 25, 2024 | 2:02 PM IST

संबंधित पोस्ट