कंपनियां

अब Microsoft के साथ काम करेंगे Open AI के पूर्व CEO सैम ऑल्टमैन, सत्य नडेला ने दी जानकारी

सैम ऑल्टमैन और ब्रॉकमैन माइक्रोसॉफ्ट में एक नई एडवांस्ड A। रिसर्च टीम को लीड करेंगे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 20, 2023 | 2:18 PM IST

OpenAI से बर्खास्त किए गए CEO सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) अब माइक्रोसॉफ्ट जॉइन करने जा रहे हैं। इस अपडेट के बारे में खुद मााइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला (Satya Nadella) ने X पर एक पोस्ट करके जानकारी दी है।

ऑल्टमैन के साथ ग्रेग ब्रॉकमैन (Greg Brockman) भी माइक्रोसॉफ्ट के साथ काम करेंगे। जानकारी के अनुसार सैम ऑल्टमैन और ब्रॉकमैन माइक्रोसॉफ्ट में एक नई एडवांस्ड A। रिसर्च टीम को लीड करेंगे।

बता दें, OpenAI कंपनी के बोर्ड ने 17 नवंबर को ही सीईओ सेम ऑल्टमैन को पद से बर्खास्त किया था। OpenAI ने इसके पीछे कारण दिया था कि सैम बोर्ड के साथ सही से कम्यूनिकेट नहीं करते हैं जिसके कारण बोर्ड के लिए काम करना मुश्किल हो रहा है।

कंपनी के इस ऐलान के बाद Open AI के को-फाउंडर और प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी इस्तीफा दे दिया है। साथ ही ऑल्टमैन की बर्खास्तगी के कुछ ही घंटों के अंदर तीन सीनियर OpenAI रिसर्चर- जैकब पचॉकी, अलेक्जेंडर मैड्री और सिजमन सिदोर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

बात दें, कंपनी की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘ ओपन एआई का नेतृत्व करने की उनकी क्षमता पर अब बोर्ड को भरोसा नहीं है।’’ ओपन एआई की मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी मीरा मुराती को तत्काल प्रभाव से अंतरिम सीईओ नियुक्त किया गया है।

First Published : November 20, 2023 | 2:15 PM IST