facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

अब लोकल भाषाओं में बोलकर होगी बुकिंग, MakeMyTrip ने किया Microsoft के साथ समझौता

Last Updated- May 08, 2023 | 5:11 PM IST
travel

भारत की दिग्गज ट्रैवल सर्विस कंपनियों में से एक MakeMyTrip ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ करार किया है। अब MakeMyTrip के प्लेटफॉर्म पर वॉइस बेस्ड सुविधा मिलेगी, जिसके बाद कस्टमर अपनी लोकल भाषा में भी बोलकर बुकिंग कर सकेंगे।

MakeMyTrip ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि माइक्रोसॉफ्ट के साथ समझौते के बाद अब यूजर्स भारतीय भाषाओं में बुकिंग कर सकेंगे और इससे उन ग्राहकों को भी फायदा होगा जिन्हें कम्प्यूटर या मोबाइल चलाने में समस्या आती है।

कैसे होगी आवाज से बुकिंग

MakeMyTrip ने कहा कि इस साझेदारी के बाद इसके ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कस्टमर जेनेरेटिव ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से अपनी लोकल भाषा में बोल सकेंगे और AI इसे रीड करके टिकट बुकिंग करने में सहायता करेगा।

Also read: फूड डिलिवरी फर्मों का IPL बोनांजा

MakeMyTrip के को-फाउंडर और ग्रुप CEO राजेश मगो ने कहा, ‘माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी के जरिये हम लोकल भारतीय भाषाओं में बोलकर बुकिंग कर सकते हैं। इससे ग्राहकों के बुकिंग एक्सपीरिएंस में बड़ा बदलाव आएगा।’

माइक्रोसॉफ्ट के साथ क्या है सौदा

माइक्रोसॉफ्ट MakeMyTrip के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर AI की सुविधा प्रदान करेगा। इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट एज्योर ओपनएआई सर्विस (Azure OpenAI Service) और एज्योर कॉग्निटिव सर्विस (Azure Cognitive Services) टेक्नोलॉजी की सुविधा मेकमाईट्रिप को देगा, जिसकी मदद से कस्टमर आवाज के माध्यम से टिकट बुकिंग कर सकेंगे।

Also read: CEO विजय शेखर शर्मा का ऐलान, ‘Paytm का अगला लक्ष्य मुनाफा’

MakeMyTrip माइक्रोसॉफ्ट की Azure OpenAI Service का यूज करके यूजर्स को बिना परेशानी के ट्रिप के साथ-साथ कंपनी के होटल रिव्यू जानने में भी मदद करेगा।

कैसे मिलेगा MakeMyTrip पर AI का फायदा

बता दें कि अभी इस सर्विस का बीटा वर्जन ही लाया गया है। जिसकी मदद से आप अंग्रेजी और हिंदी में बोलकर टिकट बुक कर सकते हैं। कंपनी ने बताया कि इस टेक्नोलॉजी का उपयोग करके टिकट बुक करने के साथ ही छुट्टियों की भी बुकिंग की जा सकेगी।

First Published - May 8, 2023 | 4:58 PM IST

संबंधित पोस्ट