facebookmetapixel
India-EU trade deal: व्यापार समझौता 27 जनवरी तक संभव! EU नेता 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में होंगे मुख्य अतिथिTrade Data: दिसंबर महीने में निर्यात 1.87% बढ़ा, आयात बढ़ने से व्यापार घाटा 25 अरब डॉलर तक बढ़ाFlipkart डील पर टाइगर ग्लोबल को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने कैपिटल गेन टैक्स छूट से किया इनकारमोटर बीमा में दबाव के बावजूद ICICI Lombard पर ब्रोकरेज का भरोसा बरकरार, टारगेट ₹2300 तयजब शेयर बाजार लड़खड़ाया, तब BAFs ने संभाला; एक्सपर्ट्स बता रहे 2026 में क्यों हैं स्मार्ट चॉइसबजट 2026 से रियल एस्टेट को बड़ी उम्मीदें: अफोर्डेबल और रेंटल हाउसिंग पर फोकस जरूरीलाइफ इंश्योरेंस कंपनी पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, ₹180 के टारगेट के साथ शुरू की कवरेजSmallcap Funds: 83% निवेश टॉप 750 शेयरों में, स्मॉलकैप फंड्स का फोकस क्यों बदला?Bharat Coking Coal IPO: अलॉटमेंट हुआ फाइनल, GMP में उछाल; पर लिस्टिंग डेट में बदलावInfosys Q3 Results: मुनाफा घटा लेकिन रेवेन्यू बढ़ा, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदने का सही मौका; वैल्यूएशन बढ़िया

..अब 25 हजार का वीडियोफोन

Last Updated- December 07, 2022 | 5:03 PM IST

नेटवर्क सॉल्युशन कंपनी डी-लिंक लिमिटेड ने अपने आईपी वीडियोफोन जीवीसी-3000, जो पूरी तरह से भारत में बनाया गया है, को लॉन्च करने की घोषणा की।


जीवीसी-3000 एक ऐसा वीडियोफोन है, जिसमें सभी विशेषताओं के साथ एलसीडी स्क्रीन भी है। इस वीडियोफोन के लिए किसी अन्य उपकरण जैसे कंप्यूटर, टेलीविजन या हाई बैंड विड्थ की जरूरत भी नहीं पड़ती।

आईपी वीडियोफोन की घोषणा के मौके पर डी-लिंक (इंडिया) के प्रबंध निदेशक जंगू दलाल का कहना है, ‘जीवीसी-3000 वीडियोफोन 15 इंजीनियरों की दो टीमों की लगभग पिछले दो वर्षों की मेहनत का नतीजा है। यह सिर्फ हमारे लिए नहीं, बल्कि देश  और कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा के चलते होम ऑफिसों के लिए भी अहम है।’

दलाल का कहना है कि इस फोन की कीमत 23 हजार से 25 हजार रुपये के बीच में हो सकती है, जबकि विदेशों में इस तरफ के फोन की कीमत कुछ 75 हजार से 1 लाख रुपये तक है। कंपनी इस वीडियोफोन को मल्टी-चैनल वितरण नेटवर्क से बाजार तक पहुंचाएगी।

जीएएलवी-540 आईपी फोन विकसित करने के लिए काम कर रहीं थीं। कंपनी का मकसद दिसंबर 2009 तक लगभग 10 हजार वीडियोफोन बेचने का है। उनका कहना है, ‘हर रोज पर्यटन में होने वाले खर्च के बढ़ने के साथ कंपनी के मुखिया अपने कर्मचारियों के साथ संपर्क बनाए रखने के लिए सस्ते उपकरणों की तलाश में हैं और हमारो उत्पाद इस मामले में उनकी मदद कर सकते हैं।’

इसी के साथ कंपनी थोड़े महंगे आईपी फोन जीएलवी-540 को भी लॉन्च करेगी, जिसमें कई हाई एंड फीचर्स जैसे बेहतरीन आवाज गुणवत्ता के लिए आधुनिक वाइड-बैंड है। यह उत्पाद पूरी तरह से कंपनी के गोवा संयंत्र में ही बनाए गए हैं। डी-लिंक की 2007-08 में कुल बिक्री 300 करोड़ रुपये की थी, कंपनी को चालू वित्त वर्ष में 20 प्रतिशत वृध्दि की उम्मीद है।

First Published - August 15, 2008 | 4:42 AM IST

संबंधित पोस्ट