कंपनियां

Novelis IPO: हिंडाल्को की अमेरिकी सब्सिडियरी ने टाला आईपीओ लाने का प्लान, ये है वजह

Novelis ने कुछ दिन पहले कहा था कि वह 12.6 अरब डॉलर के इक्विटी मूल्यांकन पर 94.5 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए अमेरिकी बाजार में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लेकर आएगी।

Published by
मानसी वार्ष्णेय   
Last Updated- June 05, 2024 | 2:00 PM IST

Novelis IPO Postponed: हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) की अमेरिका बेस्ड सहायक कंपनी नोवेलिस इंक (Novelis Inc) ने अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को फिलहाल स्थगित करने का फैसला किया है।

हिंडाल्को ने बीएसई को दी सूचना में कहा कि नोवेलिस भविष्य में आईपीओ पेशकश के समय को लेकर विचार करेगा।

क्यों टाला आईपीओ लाने का प्लान?

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज की अमेरिका स्थित इकाई नोवेलिस इंक ने बाजार की ताजा स्थितियों को देखते हुए अपना आईपीओ लाने के प्लान को पोस्टपोन किया है। बता दें कि कंपनी ने अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं दी है कि आईपीओ की पेशकश अब कब होगी और यह एक्सचेंजों पर कब लिस्ट होगा।

नोवेलिस ने कुछ दिन पहले कहा था कि वह 12.6 अरब डॉलर के इक्विटी मूल्यांकन पर 94.5 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए अमेरिकी बाजार में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लेकर आएगी। यह आईपीओ अमेरिका में किसी भारतीय कंपनी द्वारा अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होने का अनुमान था।

यह भी पढ़ें: Ztech IPO Listing: बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच फीकी रही IPO लिस्टिंग, निवेशकों को नहीं हुआ प्रॉफिट

मंगलवार को लुढ़के थे हिंडाल्को के शेयर

लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद मंगलवार को बाजार में आए तूफान का असर हिंडाल्को के शेयर पर भी देखने को मिला था। कंपनी के शेयर 7.5 फीसदी गिरकर बंद हुए थ। गौरतलब है कि आज यानी बुधवार को शेयर बाजार ने रफ्तार पकड़ ली है जिसका असर हिंडाल्को के शेयर पर भी देखने को मिल रहा है। खबर लिखे जाते समय कंपनी का शेयर 4.21 फीसदी की तेजी के साथ 676.40 रुपये के स्तर पर दिखा।

First Published : June 5, 2024 | 2:00 PM IST