इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज प्रोवाइडर डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies) की सहायक कंपनी पैडगेट इलेक्ट्रॉनिक्स (Padget Electronics) ने गूगल की ताइवानी कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर कॉम्पल के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर गूगल पिक्सल स्मार्टफोन (Google Pixel) बनाने की योजना बनाई है। डिक्सन टेक्नोलॉजीज ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। कंपनी के स्टॉक्स ने निवेशकों को एक साल में करीब 165 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि डिक्सन टेक्नोलॉजीज की सहायक कंपनी पैडगेट इलेक्ट्रॉनिक्स ने 23 फरवरी को, कॉम्पल और उसके डेजिगनेटेड कस्टमर्स के लिए मोबाइल फोन बनाने के लिए कॉम्पल के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग एग्रीमेंट किया था। इन स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग पैडगेट इलेक्ट्रॉनिक्स के उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 68 में स्थित प्लांट में होगी।
डिक्सन टेक्नोलॉजीज के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अतुल बी. लाल ने कहा, “हम अपने ग्राहक कंपल ग्रुप के साथ मिलकर ‘गूगल इंफॉर्मेशन सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ के लिए गूगल पिक्सल (स्मार्टफोन) का उत्पादन शुरू करने को लेकर उत्साहित हैं।”
उन्होंने कहा, “यह डिक्सन के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है और हमारे वैश्विक और घरेलू बाजारों में अत्याधुनिक और उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद प्रदान करने की प्रतिबद्धता के तहत हमारी वृद्धि की दिशा में एक रोमांचक कदम है। इस लॉन्च के माध्यम से, डिक्सन अपनी अत्याधुनिक सुविधाओं, प्रभावी निर्माण तकनीकों और कुशल कार्यबल का लाभ उठाएगी। यह भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण क्षेत्र की वैश्विक परिदृश्य में अपार संभावनाओं को भी उजागर करता है।”
Also read: स्टॉक मार्केट फ्रॉड पर Zerodha के CEO की चेतावनी, निवेशकों के लिए खास सलाह
पिछले कारोबारी सत्र में BSE पर, डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर 1.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15805.10 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए। कंपनी के शेयरों ने पिछले एक महीने में करीब 9.55 प्रतिशत, 6 महीने में 60 प्रतिशत और एक साल में 165.69 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
डिक्सन टेक्नोलॉजीज का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 3.5 गुना बढ़कर 412 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 113 करोड़ रुपये था। ऑपरेशन से प्राप्त रेवेन्यू दोगुने से ज्यादा बढ़कर 11,534 करोड़ हो गया।
बता दें कि पैडगेट इलेक्ट्रॉनिक्स आईटी हार्डवेयर और मोबाइल फोन्स बनाने का काम करती है। जबकि कॉम्पल PCs, स्मार्ट डिवाइसेज, डेटा सेंटर इक्विपमेंट और LCD प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग में विशेषज्ञता रखती है।