कंपनियां

Nestle India का मुनाफा 65 फीसदी उछला

Published by
शार्लीन डिसूजा
Last Updated- February 16, 2023 | 11:45 PM IST

नेस्ले इंडिया (Nestle India) का शुद्ध‍लाभ चौथी तिमाही में 65.5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ628.06 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने शहरी इलाके के प्रदर्शन व ग्रामीण बिक्री को इसका श्रेय दिया है।

जनवरी-दिसंबर वित्त वर्ष का अनुपालन करने वाली कंपनी का राजस्व इस अवधि में 13.6 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 4,256.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

मैगी नूडल्स व किटकैट चॉकलेट बनाने वाली कंपनी की देसी बिक्री इस अवधि में 13.9 फीसदी की बढ़त के साथ 4,061.8 करोड़ रुपये रही। निर्यात बिक्री भी 17.1 फीसदी के इजाफे के साथ 171.4 करोड़ रुपये रही।

एक प्रेस विज्ञप्ति में कंपनी के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक सुरेश नारायणन ने कहा, हमने इस दौरान एक दशक में सबसे ज्यादा दो अंकों में बढ़त दर्ज की, जिसकी अगुआई स्थिर वॉल्यूम आदि ने की। उन्होंने कहा, ई-कॉमर्स में हमारा मजबूत प्रदर्शन जारी रहा।

कंपनी ने ग्रामीण व शहरी इलाकों को लेकर अपनी नीति मजबूत की और इसके तहत वितरण पॉइंट में इजाफा किया ​और छोटे शहरों तक भी घुस गई। नारायणन ने कहा, इसमें निवेश व क्रियान्वयन नेस्ले इंडिया को छोटे शहरों व गांवों में बढ़त तर्ज करने में मदद कर रहा है।

First Published : February 16, 2023 | 11:45 PM IST