दैनिक उपभोक्ता वस्तु (एफएमसीजी) क्षेत्र की दिग्गज कंपनी नेस्ले इंडिया ने सितंबर तिमाही के दौरान शुद्ध लाभ में पिछले साल के मुकाबले 17.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की और यह घटकर 743.2 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने पिछले साल की इसी अवधि में 899.5 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
मैगी नूडल्स और नेस्कैफे कॉफी बनाने वाली इस कंपनी ने शुद्ध बिक्री में 10.6 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया और यह बढ़कर 5,643.6 करोड़ रुपये हो गई। दो अंकों की वॉल्यूम वृद्धि के दम पर पिछले साल की इसी अवधि में शुद्ध बिक्री 5,104 करोड़ रुपये थी।
कंपनी में अपनी पहली तिमाही पूरी करने वाले नेस्ले इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मनीष तिवारी ने विज्ञप्ति में कहा, ‘घरेलू बिक्री में दो अंकों की दर से वृद्धि हुई है, जिसका कारण वॉल्यूम वृद्धि रही। चार में से तीन उत्पाद समूहों ने दमदार वॉल्यूम के दम पर दो अंकों की वृद्धि दर्ज की। हमारी घरेलू बिक्री 5,411 करोड़ रुपये तक पहुंच गई जो किसी भी तिमाही में दर्ज अब तक की सर्वाधिक बिक्री है।’