एनसीएलटी-मुंबई ने बुधवार को डिश टीवी इंडिया को येस बैंक द्वारा दायर की गई याचिका के संबंध में अपना जवाब 15 नवंबर तक देने की अनुमति दी। इस याचिका में शेयरधारकों की ईजीएम बुलाकर कंपनी बोर्ड में बदलाव लाने की मांग की गई है।
डिश टीवी में येस बैंक की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है और प्रवर्तकों, जवाहर गोयल, परिवार की 6 प्रतिशत भागीदारी है। येस बैंक गोयल को हटाना और बोर्ड में अपने 7 नोमिनी को नियुक्त करना चाहता है। गोयल जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज संस्थापक सुभाष चंद्रा के छोटे भाई हैं।