facebookmetapixel
चार घंटे चली चर्चा के बाद संसदीय समिति को इंडिगो के जवाब से संतोष नहीं, उड़ान रद्द होने पर जांच जारीRBI के नए नियमों से ऐक्सिस फाइनैंस में पूंजी निवेश का रास्ता खुला: अमिताभ चौधरीतीन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मार्च तक अपने IPO मसौदे जमा करेंगे, सरकार ने दिए दिशानिर्देशनैशनल हेराल्ड मामले में अदालत के संज्ञान न लेने के बाद खरगे बोले: PM अपने पद से दें इस्तीफाविदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नेतन्याहू से की मुलाकात, भारत-इजराइल साझेदारी को नई मजबूतीप्रधानमंत्री मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, भारत-अफ्रीका रिश्तों में नया अध्यायAI के दौर में भी दुनिया भर में मानवीय अनुवाद सेवाओं की मांग में जबरदस्त उछालSEBI ने बदला म्यूचुअल फंड खर्च का खेल, निवेशकों को राहत और AMC को संतुलनWTO में MFN को खत्म करने के अमेरिकी प्रस्ताव का विरोध करेगा भारत, बहुपक्षीय व्यवस्था पर टकरावमिलावटी पनीर-खोया पर FSSAI सख्त, होटल-रेस्तरां में उपयोग रोकने के दिए निर्देश

गेटवे डिस्ट्रिपार्क्‍स की विलय योजना को एनसीएलटी की मंजूरी

Last Updated- December 11, 2022 | 11:05 PM IST

लॉजिस्टिक्स की सुविधा देने वाली गेटवे डिस्ट्रिपाक्र्स लिमिटेड ने आज कहा कि एनसीएलटी के मुंबई पीठ ने दो सहायकों गेटवे ईस्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और गेटवे रेल फ्रेट लिमिटेड के साथ एकीकरण की योजना से संबंधित याचिका पर अपनी मंजूरी दे दी।
कंपनी की याचिका एनसीएलटी के सामने 2 दिसंबर, 2021 को अंतिम सुनवाई के तौर पर सूचीबद्ध थी। गेटवे डिस्ट्रिपाक्र्स अब एनसीएलटी के आदेश की प्रमाणित प्रति का इंतजार कर रही है और यह मिलने के बाद स्टॉक एक्सचेंजों को इसकी सूचना देगी। कंपनी ने बीएसई को भेजी सूचना में ये बातें कही है।
गेटवे डिस्ट्रिपाक्र्स का शेयर बीएसई पर आज एक दिन पहले के बंद भाव के मुकाबले 270 रुपये प्रति शेयर पर स्थिर बंद हुआ।
गेटवे ईस्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, गेटवे डिस्ट्रिपाक्र्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक है और गेटवे रेल फ्रेट लिमिटेड में उसकी हिस्सेदारी 99.93 फीसदी है।
समूह के पुनर्गठन से दोनोंं सहायक कंपनियों का प्रबंधन बेहतर तरीके से होने की उम्मीद है और इंडिया रेटिंग्स इस घटनाक्रम को दोनों कंपनियों के लिए क्रेडिट न्यूट्रल मान रही है। एजेंसी ने हालिया रिपोर्ट मेंं ये बातें कही है।
सितंबर 2020 में गेटवे डिस्ट्रिपाक्र्स ने रिवर्स मर्जर की मिश्रित योजना का ऐलान किया था ताकि परिचालन के मामले में बेहतरी हो और लागत व नकदी प्रवाह के लिहाज से भी मामला सुविधाजनक बने।
गेटवे रेल फ्रेट लिमिटेड के जरिये गेटवे डिस्ट्रिपाक्र्स लगातार राजस्व व वॉल्यूम के लिहाज से देश में निजी क्षेत्र की अग्रणी रेल ऑपरेटर व उद्योग की सहभागी बनी हुई है और उसका स्थान कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के बाद है। इंडिया रेटिंग्स ने ये बातें कही है।
गेटवे डिस्ट्रिपाक्र्स का कंटेनर फ्रेट स्टेशन जेएनपीटी, कृष्णापत्तनम, विशाखापत्तनम और कोच्चि बंदरगाह में है। साथ ही गेटवे रेल फ्रेट लिमिटेड का इनलैंड कंटेनर डीपो का जुड़ाव रेल सेवाओं के जरिये मुंद्रा, पीपावाव और जेएनपीटी बंदरगाह से है।

First Published - December 3, 2021 | 11:51 PM IST

संबंधित पोस्ट