कंपनियां

फैशन ई-कॉमर्स सेक्टर में Myntra का मास्टरस्ट्रोक: कंपनी ने D2C ब्रांडों को दिया जीरो-कमीशन का ऑफर

फैशन ई-कॉमर्स कंपनी ऑनलाइन कारोबार बढ़ाने के लिए नए विक्रेताओं को लुभाने पर जोर दे रही है

Published by
पीरज़ादा अबरार   
Last Updated- January 09, 2026 | 10:00 PM IST

मिंत्रा ने कहा है कि उसने अपने मार्केटप्लेस से जुड़ने वाले नए भारतीय डायरेक्ट-टु-कंज्यूमर (डी2सी) ब्रांडों के लिए जीरो-कमीशन मॉडल शुरू किया है। फैशन ई-कॉमर्स कंपनी ऑनलाइन कारोबार बढ़ाने के लिए नए विक्रेताओं को लुभाने पर जोर दे रही है। यह पहल मिंत्रा के राइजिंग स्टार्स प्रोग्राम का हिस्सा है और उन घरेलू फैशन, ब्यूटी और लाइफस्टाइल ब्रांडों के लिए है जो मुख्य रूप से अपनी वेबसाइट या सोशल मीडिया चैनलों के जरिये उत्पाद बेचते हैं। मिंत्रा ने कहा कि इस मॉडल का मकसद ऐसे ब्रांडों को वृद्धि के शुरुआती चरण के दौरान प्लेटफॉर्म के उपयोगकर्ता आधार, लॉजिस्टिक्स नेटवर्क और डिमांड-जेनरेशन टूल्स का इस्तेमाल करके ग्राहक जोड़ने की लागत घटाने में मदद करना है।

Also Read: इस साल Reliance Jio ला सकता है सबसे बड़ा IPO, 2.5% हिस्सेदारी बेच $4 अरब जुटाने की योजना

इसमें भारत भर में फैशन पसंद प्रेमी 7.5 करोड़ से ज्यादा मासिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं तक पहुंच शामिल है। उन्हें मिंत्रा की लॉजिस्टिक्स और फुलफिलमेंट क्षमताओं के जरिये 98 प्रतिशत सेवा वाले पिन कोड में तेजी से डिलिवरी मिलेगी। यह प्लेटफॉर्म कूपन और बैंक ऑफर आदि के जरिये मांग और खोज बढ़ाता है।

मिंत्रा के उपाध्यक्ष (कैटैगरी मैनेजमेंट) मनीश कुमार दुबे ने कहा, ‘शायद सबसे ज्यादा डी2सी ब्रांडों के साथ मिंत्रा इस तेजी से बढ़ते उद्योग की मदद करने के लिए समर्पित है। मिंत्रा का राइजिंग स्टार्स प्रोग्राम इन ब्रांडों के लिए मजबूत, व्यापक आधार बनाने पर केंद्रित है। इसके तहत हमारे प्लेटफॉर्म पर आसान पेशकश के लिए जीरो-कमीशन ढांचे जैसे मॉडल पेश किए जा रहे हैं। वह ब्रांडों को हाई-विजबिलिटी टचपॉइंट बनाने के लिए मजबूत टेक्नॉलजी दे रहा है और उन्हें डेटा-केंद्रित द़ृष्टिकोण के साथ अपना परिचालन बढ़ाने की सुविधा दे रहा है।’

First Published : January 9, 2026 | 10:00 PM IST