कंपनियां

MrBeast ने ‘Threads’ पर बनाया रिकॉर्ड, 1 मिलियन यूजर्स ने किया फॉलो

मिस्टर बीस्ट के Threads फॉलोअर्स की संख्या बढ़कर 2.4 मिलियन हो गई है। जबकि मार्क जुकरबर्ग के थ्रेड्स पर सिर्फ 1.8 मिलियन फॉलोअर्स ही हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 08, 2023 | 1:14 PM IST

मशहूर यूट्यूबर जिमी डोनाल्डसन उर्फ ‘मिस्टर बीस्ट’ (James Stephen Donaldson, MrBeast) ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। बता दें कि मिस्टर बीस्ट ने ये रिकॉर्ड मेटा (Meta) द्वारा हाल ही में लॉन्च की गई सोशल मीडिया ऐप ‘Threads’ पर बनाया है।

यूट्यूबर जिमी के Threads ऐप पर 1 मिलियन फ़ॉलोअर्स हो गए है। मेटा की इस ऐप के लॉन्च होने के 24 घंटों के भीतर ही 30 मिलियन यूजर ने इस पर अपना अकाउंट बना लिया था।

मिस्टर बीस्ट ने भी Threads पर 6 जुलाई को अपना अकाउंट बनाया और शाम के करीब 7 बजे तक उनके एक मिलियन फॉलोअर्स हो गए थे।

ये भी पढ़ें: Meta Threads: मेटा का ‘Threads’ 100 देशों में शुरू, ट्विटर को टक्कर 

ऐसा होने के बाद MrBeast के नाम सबसे कम समय में Threads ऐप पर एक मिलियन फॉलोअर्स हासिल करने का गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

मिस्टर बीस्ट ने खुद को बताया ‘फ्यूचर थ्रेड्स सीईओ’

इस रिकॉर्ड के हासिल करने के बाद मिस्टर बीस्ट ने मजाक में अपने बायो में खुद को ‘फ्यूचर थ्रेड्स सीईओ’ लिखा है। साथ ही एक मिलियन फॉलोवर होते ही 25 साल के इस यूट्यूबर जुकरबर्ग को इस बारे में भी बताया।

मार्क जुकरबर्ग ने भी इस पर खुशि जाहिर करते हुए मिस्टर बीस्ट को मज़ाक में जवाब दिया, ‘यह 1 मिलियन से बहुत ज़्यादा है।’

मार्क जुकरबर्ग को भी पीछे छोड़ा मिस्टर बीस्ट ने

अब तक मिस्टर बीस्ट के Threads फॉलोअर्स की संख्या एक मिलीयन को पार करके 2.4 मिलियन हो गई है। जबकि मार्क जुकरबर्ग के थ्रेड्स पर सिर्फ 1.8 मिलियन फॉलोअर्स ही हैं।

First Published : July 8, 2023 | 1:14 PM IST