facebookmetapixel
सरकार जल्द ही लॉन्च करेगी SWAMIH-2 फंड, अटकी परियोजनाओं में 1 लाख मकानों का निर्माण होगापश्चिमी देशों के मुकाबले भारत में AI से दफ्तरी नौकरियों पर खतरा कमः आईटी सचिवभारत बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा फ्यूल रिटेल मार्केट, पेट्रोल पंप की संख्या 1 लाख के पारSamsung IPO: सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की आईपीओ लाने की फिलहाल कोई योजना नहीं, AI और मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ पर फोकसYear Ender 2025: SIP बनी ग्रोथ इंजन, म्युचुअल फंड इंडस्ट्री का AUM ₹81 लाख करोड़ के पारदिग्गज PSU Bank शेयर पर एमके ने दी BUY रेटिंग, ₹350 का टारगेट; कहा- फंडामेंटल मजबूत, वैल्यूएशन आकर्षकYear Ender: 2025 में चार नए लेबर कोड लागू, कामगरों के वेतन और सामाजिक सुरक्षा को मिली नई उम्मीद2023 के शॉर्ट-सेलर संकट के बाद अदाणी ग्रुप की वापसी, ₹80,000 करोड़ के किये सौदेYear Ender: 2025 में स्मॉलकैप-मिडकैप की थमी रफ्तार, सेंसेक्स ने निवेशकों को दिया बेहतर रिटर्नYear Ender: 2025 में GST स्लैब और इनकम टैक्स में हुए बड़े बदलाव, मिडिल क्लास को मिली बड़ी राहत

भारत में ज्यादा हुए विलय सौदे

वर्ष 2022 के दौरान वैश्विक विलय-अधिग्रहण के आकर्षक केंद्र के रूप में उभरा देश

Last Updated- January 31, 2023 | 10:24 PM IST
Sequent and Viyash will merge, India's largest animal health services company will be created सीक्वेंट और वियश का होगा विलय, बनेगी भारत की सबसे बड़ी पशु स्वास्थ्य सेवा कंपनी
BS

विलय एवं अधिग्रहण (एमऐंडए) के नियोजित सौदों की मात्रा और मूल्य वर्ष 2022 में सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचने की वजह से भारत वैश्विक रुख को चुनौती दे रहा है। नकदी के रिकॉर्ड स्तर और परिसंपत्ति की उपलब्धता ने वर्ष 2022 के दौरान सौदों की मात्रा में 36 प्रतिशत और सौदों के मूल्य में 139 प्रतिशत की तेजी लाने में मदद की है। बेन ऐंड कंपनी की वार्षिक वैश्विक विलय एवं अधिग्रहण की रिपोर्ट उन कारकों पर प्रकाश डालती है, जिन्होंने भारत में एमऐंडए के लिए संयुक्त रूप से मजबूत परिस्थिति का निर्माण किया है।

मजबूत कॉरपोरेट बैलेंस शीट और इस्तेमाल के लिए पर्याप्त निजी इक्विटी (पीई) ने एमऐंडए के लिए मजबूत वातावरण में योगदान प्रदान किया है। विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) भी स्थिर रहा है क्योंकि भारत वैश्विक आकर्षण का केंद्र और पूंजी के लिए आकर्षक गैर-अमेरिकी गंतव्य बना हुआ है। विक्रेता अधिक मल्टीपल पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं तथा अधिक परिसंपत्तियां (तथा अधिक गुणवत्ता वाली परिसंपत्तियां) बाजार में ला रहे हैं और अधिग्रहणकर्ता उन पर आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं।

बेन ऐंड कंपनी इंडिया के मैनेजिंग पार्टनर और रिपोर्ट के लेखक करण सिंह ने कहा कि वर्ष 2022 में एक और रिकॉर्ड वर्ष स्थापित करने की वजह से हमने बढ़ते सौदों की मात्रा और मूल्य के लगातार चार साल देखे हैं। यह दुनिया के बाकी हिस्सों के मिजाज और रफ्तार के विपरीत है।

सिंह ने कहा ‘हम वित्तीय सेवाओं, उपयोगिताओं, विनिर्माण और स्वास्थ्य सेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में एमऐंडए की मजबूत गतिविधि देख रहे हैं। पर्यावरण, सामाजिक और प्रशासन (ईएसजी) एक नया विषय है तथा भारत अक्षय ऊर्जा के मामले में हॉटस्पॉट के रूप में उभर रहा है। भारत की विकास गाथा में विश्वास अधिकारियों को साहसिक कदम उठाने की चाह प्रदान कर रहा है।’

स्थापित घरेलू कंपनियों ने एकीकरण के लिए एमऐंडए की ओर रुख किया है। वर्ष 2022 के दौरान आधे से अधिक सौदों में बड़े स्तर का विलय एवं अधिग्रहण का योगदान जारी रहा। भारत की अब तक की सबसे बड़ी विलय की घोषणा में एचडीएफसी ने 40 अरब डॉलर मूल्य के सौदे में एचडीएफसी बैंक के साथ विलय के लिए करार किया।

यह भी पढ़ें: रिलायंस की बिस्कुट सेक्टर में एंट्री, श्रीलंका की बिस्कुट कंपनी के साथ साझेदारी

अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी के लिए अदाणी के 10.5 अरब डॉलर के सौदे ने इसे भारत में दूसरी सबसे बड़ा सीमेंट विनिर्माता बनाया है। टॉरंट फार्मा ने अपने पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए त्वचा की देखरेख वाली कंपनी क्यूरेशियो हेल्थकेयर को खरीदा। इसके साथ ही कई कंपनियां ऑनलाइन कारोबार भी खरीद रही हैं और उपभोक्ताओं के लिए ओमनीचैनल पेशकश करने के लिए उन्हें अपनी ऑफलाइन उपस्थिति के साथ जोड़ रही हैं।

First Published - January 31, 2023 | 10:24 PM IST

संबंधित पोस्ट