दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल का अनुमान है कि विश्व के सबसे तेज गति से उभर रहे मोबाइल बाजार भारत में दो वर्षों के अंदर उसके हैंडसेट उपभोक्ताओं की संख्या दोगुनी हो जाएगी। भारती के प्रबंध निदेशक अखिल गुप्ता ने सिंगापुर में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कुल भारतीय मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या
इस साल जनवरी में भारत में 8.77 लाख मोबाइल फोन उपभोक्ता शामिल हुए। इसके साथ ही भारत में कुल उपभोक्ताओं की संख्या 24 करोड़ 24 लाख के आंकड़े पर पहुंच गई। भारत में हैंडसेट उपभोक्ताओं की संख्या में तेज वृद्धि से भारती के लाभ में शानदार उछाल आया। 31 दिसंबर, 2007 को समाप्त हुई तिमाही में भारती के लाभ में 42 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इस तिमाही में इसकी कुल आमदनी 17.2 अरब रुपये रही।
गुप्ता ने कहा
, ‘यह हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण वृद्धि का समय है।‘ उन्होंने कहा कि 2015 तक भारत में उपभोक्ताओं की संख्या लगभग 75 करोड़ होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारती की आमदनी में बढ़ोतरी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि हालांकि विश्व की जानी–मानी कंपनी वोडाफोन जैसी नई कंपनियों से उसे प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा। इस बीच दूरसंचार सचिव सिद्धार्थ बेहुरा ने कहा कि सरकार ने इस वर्ष से सेवा बदलने वाले उपभोक्ताओं को अपने फोन नंबर कायम रखने की अनुमति देने की योजना बनाई है। बड़ी मात्रा में स्पेक्ट्रम की संभावना तलाशने वाली प्रमुख कंपनियों में भारती एयरटेल भी शामिल है।