facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट का पराली जलाने पर कड़ा रुख, किसानों पर चुनिंदा मुकदमा चलाने का सुझाव दियाiPhone 17 की बुकिंग तोड़ रही सारे रिकॉर्ड, प्रो वेरियंट की मांग सबसे ज्यादादुनिया भर से मिली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं… ट्रंप, पुतिन, मेलोनी और नेतन्याहू ने खास अंदाज में दी बधाईEditorial: 2035 तक $1 ट्रिलियन तक बढ़ेगी भारत की जीडीपी, AI बनेगा गेमचेंजरशॉर्ट-डेट ऑप्शंस से फाइनैंस सिस्टम को मिलेगी नई ताकत, रोक से घटेगी लिक्विडिटीदेश में अव्वल मगर दुनिया के आगे फिसड्डी: क्यों नहीं उभर पाईं भारत से ग्लोबल कंपनियां?यूरोपीय यूनियन को व्यापार वार्ता में और प्रगति की उम्मीद, कई मसलों पर खींचतानRBI हर 5 से 7 साल में करेगा नियमों की समीक्षा, रेगुलेटरी रिव्यू सेल का हुआ गठनUrban Company IPO: शेयर बाजार में अर्बन कंपनी की धमाकेदार एंट्री, पहले ही दिन स्टॉक 62% उछलाRupee vs Dollar: फेड मीटिंग से पहले रुपया दो हफ्ते के हाई पर, अमेरिका-भारत वार्ता से मिला सहारा

मोबाइल ग्राहक 50 करोड़ : वर्ष 2010

Last Updated- December 05, 2022 | 4:39 PM IST


दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल का अनुमान है कि विश्व के सबसे तेज गति से उभर रहे मोबाइल बाजार भारत में दो वर्षों के अंदर उसके हैंडसेट उपभोक्ताओं की संख्या दोगुनी हो जाएगी।



भारती के प्रबंध निदेशक अखिल गुप्ता ने सिंगापुर में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कुल भारतीय मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या 2010 तक बढ़ कर 50 करोड़ हो जाएगी। भारती देश की सबसे बड़ी वायरलेस फोन ऑपरेटर कंपनी है।


 


इस साल जनवरी में भारत में 8.77 लाख मोबाइल फोन उपभोक्ता शामिल हुए। इसके साथ ही भारत में कुल उपभोक्ताओं की संख्या 24 करोड़ 24 लाख के आंकड़े पर पहुंच गई। भारत में हैंडसेट उपभोक्ताओं की संख्या में तेज वृद्धि से भारती के लाभ में शानदार उछाल आया। 31 दिसंबर, 2007 को समाप्त हुई तिमाही में भारती के लाभ में 42 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इस तिमाही में इसकी कुल आमदनी 17.2 अरब रुपये रही।


 


गुप्ता ने कहा, ‘यह हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण वृद्धि का समय है।उन्होंने कहा कि 2015 तक भारत में उपभोक्ताओं की संख्या लगभग 75 करोड़ होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारती की आमदनी में बढ़ोतरी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि हालांकि विश्व की जानीमानी कंपनी वोडाफोन जैसी नई कंपनियों से उसे प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा। इस बीच दूरसंचार सचिव सिद्धार्थ बेहुरा ने कहा कि सरकार ने इस वर्ष से सेवा बदलने वाले उपभोक्ताओं को अपने फोन नंबर कायम रखने की अनुमति देने की योजना बनाई है। बड़ी मात्रा में स्पेक्ट्रम की संभावना तलाशने वाली प्रमुख कंपनियों में भारती एयरटेल भी शामिल है।

First Published - March 18, 2008 | 1:00 AM IST

संबंधित पोस्ट