facebookmetapixel
Rupee vs Dollar: नए निचले स्तर पर फिसला रुपया, डॉलर के मुकाबले 91.71 पर बंदविदेशी निवेशकों का भारत से हुआ मोहभंग, जनवरी में निकाले 3 अरब डॉलर से ज्यादा पैसाMP: Nvidia की एआई इनीशिएटिव्स की वाइस प्रेसिडेंट से मिले मुख्यमंत्री मोहन यादवBAFs 2026 में क्यों हैं स्मार्ट चॉइस?Stock Market: शेयर बाजार में भारी गिरावट, वैश्विक तनाव और FII बिकवाली का असरGold-Silver Price: सोना-चांदी रिकॉर्ड ऊंचाई पर, सर्राफा व्यापारियों को सताने लगी कारोबार ठप होने की आशंकादावोस में ट्रंप का बड़ा दावा: ग्रीनलैंड हमारा इलाका, अमेरिका ही कर सकता है सुरक्षा₹1 लाख से ₹5 लाख की ट्रेडिंग! MTF पर Zerodha के नितिन कामथ की चेतावनी क्यों अहमSamco MF ने उतारा भारत का पहला एक्टिव मोमेंटम वाला मिड कैप फंड, SIP ₹250 से शुरू; क्या है इसमें खास?Zomato की पैरेंट कंपनी Eternal का मुनाफा 73% उछला, रेवेन्यू में 202% की जबरदस्त बढ़त

M&M ने लॉन्च की Thar Roxx, कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू

कंपनी ने बताया कि थार रॉक्स की डिलीवरी इस दशहरे से शुरू होगी, ताकि ग्राहक जल्द से जल्द अपनी नई महिंद्रा एसयूवी का आनंद ले सकें।

Last Updated- August 15, 2024 | 4:43 PM IST
Thar Roxx

भारत की चौथी सबसे बड़ी कार कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आजादी के दिन अपनी बहुप्रतीक्षित थार रॉक्स को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का लक्ष्य अगले तीन से पांच सालों में इस ब्रांड को 12.5 लाख रुपये से ऊपर की कैटेगरी में नंबर वन प्रोडक्ट बनाना है, जहां महिंद्रा की पहले से ही 27 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है।

थार रॉक्स की शुरुआती कीमत इसके एंट्री लेवल मॉडल MX-1 (पेट्रोल) के लिए 12.99 लाख रुपये है, जबकि डीजल वर्जन की कीमत 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। अधिक महंगे वेरिएंट की कीमतें बाद में घोषित की जाएंगी।

महिंद्रा की नज़र अब 12.5 लाख रुपये से ऊपर की गाड़ियों पर

महिंद्रा एंड महिंद्रा के सीईओ राजेश जेजूरीकर ने बताया कि कार मार्केट का आधा हिस्सा 12.5 लाख रुपये से कम कीमत वाली गाड़ियों का है, जहां महिंद्रा की सिर्फ 13% हिस्सेदारी है। लेकिन 12.5 लाख रुपये से ऊपर की गाड़ियों के बाजार में, जो पूरे मार्केट का 45% है, महिंद्रा की 27% हिस्सेदारी है। कंपनी का लक्ष्य अगले तीन से पांच साल में इस कैटेगरी में नंबर वन बनना है।

महिंद्रा के पास इस कैटेगरी में टॉप 5 मॉडलों में से स्कोर्पियो नंबर एक और एक्सयूवी 700 नंबर पांच पर है। कंपनी को उम्मीद है कि हाल ही में लॉन्च हुई XUV 3XO की सफलता से 12.5 लाख रुपये से कम वाली कैटेगरी में भी उनकी हिस्सेदारी बढ़ेगी।

थार रॉक्स की बुकिंग 30 अक्टूबर से ऑनलाइन और महिंद्रा डीलरशिप पर शुरू होगी, और टेस्ट ड्राइव 14 सितंबर से शुरू होगी।

थार रॉक्स दशहरे से होगी उपलब्ध

कंपनी ने बताया कि थार रॉक्स की डिलीवरी इस दशहरे से शुरू होगी, ताकि ग्राहक जल्द से जल्द अपनी नई महिंद्रा एसयूवी का आनंद ले सकें।

मुंबई के महिंद्रा इंडिया डिजाइन स्टूडियो (एमआईडीएस) में डिजाइन की गई, चेन्नई के पास महिंद्रा रिसर्च वैली (एमआरवी) में इंजीनियरिंग की गई, और महिंद्रा एसयूवी प्रूविंग ट्रैक (एमएसपीटी) पर विकसित और टेस्ट की गई, थार रॉक्स नासिक में महिंद्रा की एडवांस फैसिलिटी में बनाई गई है।

First Published - August 15, 2024 | 4:43 PM IST

संबंधित पोस्ट