facebookmetapixel
छोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFIपाइन लैब्स का IPO सिर्फ 2.5 गुना सब्सक्राइब, निवेशकों में कम दिखा उत्साहभारत-अमेरिका व्यापार वार्ता पर आशावाद से रुपये में मजबूती, डॉलर के मुकाबले 88.57 पर बंदअमेरिकी शटडाउन और ब्याज दर कटौती की उम्मीदों से चढ़ा सोना, भाव तीन सप्ताह के हाई परभारत-अमेरिका व्यापार करार का असर बाकी, बाजार में तेजी के लिए निवेशक कर रहे हैं इंतजारअक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश निचले स्तर पर आया, SIP और गोल्ड ईटीएफ ने बाजार में स्थिरता कायम रखीEditorial: युक्तिसंगत हों टोल दरें, नीति आयोग करेगा नई प्रणाली का खाका तैयार‘हम तो ऐसे ही हैं’ के रवैये वाले भारत को समझना: जटिल, जिज्ञासु और मनमोहकअमेरिकी चोट के बीच मजबूती से टिका है भारतीय निर्यात, शुरुआती आंकड़े दे रहे गवाहीBihar Exit Polls of Poll: NDA को बंपर बहुमत, पढ़ें- किस पार्टी को कितनी सीटों का अनुमान

मिंडा कॉर्प ने 1,372 करोड़ रुपये में फ्लैश इलेक्ट्रॉनिक्स में 49% हिस्सेदारी खरीदी, ईवी समाधानों पर फोकस

मिंडा कॉर्प का यह अधिग्रहण ईवी समाधान क्षेत्र में उत्पाद विस्तार और दोनों कंपनियों के संयुक्त विकास के लिए रणनीतिक कदम है।

Last Updated- January 15, 2025 | 11:15 PM IST
Minda Corp

वाहन कलपुर्जा विनिर्माता मिंडा कॉरपोरेशन ने फ्लैश इलेक्ट्रॉनिक्स में 1,372 करोड़ रुपये में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की बुधवार को घोषणा की। कंपनी बयान के अनुसार इस कदम का उद्देश्य दोनों कंपनियों की उत्पाद पेशकशों का विस्तार करना तथा अपने मौजूदा खंड का लाभ उठाकर ईवी समाधानों की एक व्यापक श्रृंखला तैयार करना है।

इसमें कहा गया कि मिंडा कॉर्पोरेशन 1,372 करोड़ रुपये के नकद भुगतान पर फ्लैश इलेक्ट्रॉनिक्स में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। कंपनी के चेयरमैन अशोक मिंडा ने कहा, ‘यह साझेदारी ग्राहकों और शेयरधारकों के लिए मूल्य सृजन के कंपनी के दीर्घकालिक दृष्टिकोण में रणनीतिक और वित्तीय रूप से पूरी तरह से उचित बैठती है।’

फ्लैश इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रबंध निदेशक संजीव वासदेव ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि यह साझेदारी दोनों कंपनियों को एक अलग स्तर पर ले जाएगी।’

First Published - January 15, 2025 | 11:15 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट