रविवार को भी पूरे भारत में उड़ानों में विलंब की समस्या बनी रही, क्योंकि शुक्रवार को माइक्रोसॉफ्ट सर्वर में गड़बड़ी के बाद एयरलाइनों को समस्याओं का लगातार सामना करना पड़ रहा है। मुंबई में भारी बारिश के कारण वित्तीय राजधानी में हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन प्रभावित होने से स्थिति और ज्यादा खराब हो गई है।
सूत्रों ने बताया कि प्रतिकूल मौसम की स्थिति के बीच दृश्यता कम होने के कारण मुंबई हवाई अड्डे को रविवार को दो छोटी अवधि के लिए अपने रनवे पर परिचालन बंद करना पड़ा – पहली बार दोपहर 12.12 बजे से 12.20 बजे के बीच आठ मिनट के लिए और फिर दोपहर एक बजे से 1.15 बजे के बीच 15 मिनट के लिए।
रविवार को मुंबई हवाई अड्डे से 15 उड़ानों का मार्ग परिवर्तन किया गया। फ्लाइटरडार24 के अनुसार, मुंबई हवाई अड्डे पर रविवार को कम से कम 430 उड़ानें (272 जाने वाली और 158 आने वाली) विलंब से चल रही थीं। भारत का दूसरा सबसे व्यस्त मुंबई एयरपोर्ट रोजाना करीब 870 उड़ानों का प्रबंधन करता है।
एयर इंडिया ने एक्स पर कहा, ‘मुंबई में भारी बारिश से उड़ानों की आवाजाही प्रभावित हो रही है और इस वजह से हमारी कुछ उड़ानें रद्द की जा रही है और कुछ का मार्ग बदला गया है।’ एयर इंडिया ने यह भी कहा कि वह प्रभावित यात्रियों का पूरा पैसा लौटाएगी या वन-टाइम कॉम्पलीमेंटरी रिशड्यूलिंग ऑप्शन मुहैया कराएगी।
भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने रविवार दोपहर मुंबई के निवासियों को बताया कि अगले 24 घंटों में भारी बारिश की उम्मीद है। उसने एक्स पर कहा, ‘यदि आप मुंबई से या मुंबई के लिए उड़ान भर रहे हैं, तो कृपया हमारी वेबसाइट पर अपनी उड़ान की स्थिति पर नजर रखें और जलभराव के कारण अपनी यात्रा की योजना उसी के अनुसार बनाएं।’
सूत्रों ने बताया कि हालांकि रविवार को हुई गड़बड़ी के कारण किसी भी एयरलाइन ने बड़ी संख्या में उड़ानों के रद्द होने की सूचना नहीं दी, लेकिन इसके बाद के प्रभाव के कारण विलंब की समस्या काफ हद तक बनी रही।