facebookmetapixel
स्वच्छ ऊर्जा से बढ़ी उपज, कोल्ड स्टोरेज ने बदला खेलBharat Coking Coal IPO: 9 जनवरी से खुलेगा 2026 का पहल आईपीओ, प्राइस बैंड तय; फटाफट चेक करें डिटेल्सउत्तर प्रदेश की चीनी मिलें एथनॉल, बायोगैस और विमानन ईंधन उत्पादन में आगे₹1,550 तक का टारगेट! PSU stock समेत इन दो शेयरों पर BUY की सलाहRBI MPC की नजर आर्थिक आंकड़ों पर, ब्याज दर में आगे की रणनीति पर फैसलाAdani Green के Q3 रिजल्ट की तारीख-समय तय, जानें बोर्ड मीटिंग और निवेशक कॉल की पूरी डिटेलStock Market Update: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 110 अंक टूटा; निफ्टी 26330 के करीबTata Technologies Q3 रिजल्ट 2026: तारीख आ गई, इस दिन आएंगे तिमाही नतीजे2026 में भारतीय बैंकिंग पर आशावादी नजर, विदेशी निवेश और ऋण वृद्धि के संकेत2025 में म्युचुअल फंडों ने तोड़ा रिकॉर्ड, शुद्ध इक्विटी खरीद 4.9 लाख करोड़ तक पहुंची

Microsoft Outage: उड़ानों में तीसरे दिन भी देरी, पूरे भारत में झेलनी पड़ी माइक्रोसॉफ्ट सर्वर में गड़बड़ी की दिक्कत

मुंबई में भारी बारिश के कारण वित्तीय राजधानी में हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन प्रभावित होने से स्थिति और ज्यादा खराब हो गई है।

Last Updated- July 21, 2024 | 9:44 PM IST
माइक्रोसॉफ्ट में गड़बड़ी और भारी बारिश का उड़ानों पर असर, Microsoft glitches and heavy rain impact flights

रविवार को भी पूरे भारत में उड़ानों में विलंब की समस्या बनी रही, क्योंकि शुक्रवार को माइक्रोसॉफ्ट सर्वर में गड़बड़ी के बाद एयरलाइनों को समस्याओं का लगातार सामना करना पड़ रहा है। मुंबई में भारी बारिश के कारण वित्तीय राजधानी में हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन प्रभावित होने से स्थिति और ज्यादा खराब हो गई है।

सूत्रों ने बताया कि प्रतिकूल मौसम की स्थिति के बीच दृश्यता कम होने के कारण मुंबई हवाई अड्डे को रविवार को दो छोटी अवधि के लिए अपने रनवे पर परिचालन बंद करना पड़ा – पहली बार दोपहर 12.12 बजे से 12.20 बजे के बीच आठ मिनट के लिए और फिर दोपहर एक बजे से 1.15 बजे के बीच 15 मिनट के लिए।

रविवार को मुंबई हवाई अड्डे से 15 उड़ानों का मार्ग परिवर्तन किया गया। फ्लाइटरडार24 के अनुसार, मुंबई हवाई अड्डे पर रविवार को कम से कम 430 उड़ानें (272 जाने वाली और 158 आने वाली) विलंब से चल रही थीं। भारत का दूसरा सबसे व्यस्त मुंबई एयरपोर्ट रोजाना करीब 870 उड़ानों का प्रबंधन करता है।

एयर इंडिया ने एक्स पर कहा, ‘मुंबई में भारी बारिश से उड़ानों की आवाजाही प्रभावित हो रही है और इस वजह से हमारी कुछ उड़ानें रद्द की जा रही है और कुछ का मार्ग बदला गया है।’ एयर इंडिया ने यह भी कहा कि वह प्रभावित यात्रियों का पूरा पैसा लौटाएगी या वन-टाइम कॉम्पलीमेंटरी रिशड्यूलिंग ऑप्शन मुहैया कराएगी।

भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने रविवार दोपहर मुंबई के निवासियों को बताया कि अगले 24 घंटों में भारी बारिश की उम्मीद है। उसने एक्स पर कहा, ‘यदि आप मुंबई से या मुंबई के लिए उड़ान भर रहे हैं, तो कृपया हमारी वेबसाइट पर अपनी उड़ान की स्थिति पर नजर रखें और जलभराव के कारण अपनी यात्रा की योजना उसी के अनुसार बनाएं।’

सूत्रों ने बताया कि हालांकि रविवार को हुई गड़बड़ी के कारण किसी भी एयरलाइन ने बड़ी संख्या में उड़ानों के रद्द होने की सूचना नहीं दी, लेकिन इसके बाद के प्रभाव के कारण विलंब की समस्या काफ हद तक बनी रही।

First Published - July 21, 2024 | 9:44 PM IST

संबंधित पोस्ट