कंपनियां

Microsoft Layoffs: छंटनी की तैयारी में टेक दिग्गज, जाएगी हजारों कर्मचारियों की नौकरी

Published by
भाषा
Last Updated- January 18, 2023 | 9:11 PM IST

टेक दिग्गज Microsoft अपने 10 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही है। यह दुनिया भर में काम कर रहे उसके कुल कर्मचारियों का पांच फीसदी है। कंपनी मौजूदा आर्थिक स्थितियों और उपभोक्ताओं की बदलती प्राथमिकताओं के कारण यह कदम उठा रही है।

माइक्रोसॉफ्ट ने बुधवार को शेयर बाजार को बताया कि उसने निकाले जाने वाले कर्मचारियों को सूचना दे दी है। इसमें से कुछ को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। कंपनी ने कहा कि वह अपने हार्डवेयर विभाग में भी बदलाव कर रही है और पट्टे पर लिए गए अपने कुछ कार्यालय परिसरों की संख्या कम करेगी। कंपनी के इन कदमों से लगभग 1.2 अरब डॉलर की बचत होगी।

 

First Published : January 18, 2023 | 9:11 PM IST