facebookmetapixel
Yearender 2025: टैरिफ और वैश्विक दबाव के बीच भारत ने दिखाई ताकतक्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए जरूरी अपडेट! नए साल से होंगे कई बड़े बदलाव लागू, जानें डीटेल्सAadhaar यूजर्स के लिए सुरक्षा अपडेट! मिनटों में लगाएं बायोमेट्रिक लॉक और बचाएं पहचानFDI में नई छलांग की तैयारी, 2026 में टूट सकता है रिकॉर्ड!न्यू ईयर ईव पर ऑनलाइन फूड ऑर्डर पर संकट, डिलिवरी कर्मी हड़ताल परमहत्त्वपूर्ण खनिजों पर चीन का प्रभुत्व बना हुआ: WEF रिपोर्टCorona के बाद नया खतरा! Air Pollution से फेफड़े हो रहे बर्बाद, बढ़ रहा सांस का संकटअगले 2 साल में जीवन बीमा उद्योग की वृद्धि 8-11% रहने की संभावनाबैंकिंग सेक्टर में नकदी की कमी, ऋण और जमा में अंतर बढ़ापीएनबी ने दर्ज की 2,000 करोड़ की धोखाधड़ी, आरबीआई को दी जानकारी

माइक्रोसॉफ्ट को टिकटॉक सौदे के लिए मिले 45 दिन

Last Updated- December 15, 2022 | 3:47 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक के अधिग्रहण संबंधी सौदे पर बातचीत करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प को 45 दिन का समय दिया है। इस मामले से संबंधित तीन सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।
यह कदम ट्रंप प्रशासन के एक दूसरे चेहरे को इंगित करता है तथा इसने तकनीकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट को सोशल मीडिया ब्लॉकबस्टर ऐप टिकटॉक के अधिग्रहण में अपनी रूचि सार्वजनिक करने के लिए प्रेरित किया। हालांकि इस घोषणा से अमेरिकी-चीन संबंधों में और कड़वाहट आ सकती है।
ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह इस चिंता के बीच टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने की योजना बना रहे थे कि इसके चीनी स्वामित्व के चलते व्यक्तिगत डेटा को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा जोखिम बना हुआ है। 10 करोड़ अमेरिकी उपयोगकर्ताओं का दावा करने वाली टिकटॉक का प्रस्तावित अधिग्रहण माइक्रोसॉफ्ट को फेसबुक इंक और स्नैप इंक जैसे सोशल मीडिया दिग्गजों के बीच खड़े होने का एक दुर्लभ अवसर प्रदान करेगा। पेशेवर सोशल मीडिया नेटवर्क लिंक्डइन भी माइक्रोसॉफ्ट का ही है।
ट्रंप ने शुक्रवार को माइक्रोसॉफ्ट-टिकटॉक डील के विचार को खारिज कर दिया था। ट्रंप तथा माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्याधिकारी सत्या नडेला के बीच हुई बातचीत के बाद, वाशिंगटन स्थित कंपनी रेडवुड ने रविवार को एक बयान में कहा कि वह बाइटडांस से टिकटोक का अधिग्रहण करने के लिए बातचीत जारी रखेगी और कंपनी का 15 सितंबर तक किसी नतीजे पर पहुंचने का लक्ष्य है।
प्रस्तावित सौदे के तहत, माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि वह अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में टिकटॉक के संचालन को संभालेगी। कंपनी ने कहा कि यह कदम सुनिश्चित करेगा कि टिकटॉक के अमेरिकी उपयोगकर्ताओं के सभी निजी डेटा को अमेरिका में ही स्थानांतरित कर दिया जाए।  कंपनी ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट टिकटॉक में छोटी शेयरधारिता के लिए दूसरे अमेरिकी निवेशकों को आमंत्रित कर सकती है। यह स्पष्ट नहीं है कि माइक्रोसॉफ्ट इस सौदे के लिए टिकटॉक को लगभग कितना भुगतान करेगी।

First Published - August 4, 2020 | 12:22 AM IST

संबंधित पोस्ट