कंपनियां

Meta Layoff: मेटा में छंटनी का आखिरी राउंड हुआ शुरू, 10 हजार कर्मचारियों की जाएगी नौकरी

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 24, 2023 | 9:47 PM IST

फेसबुक की पैरेंट कंपनी Meta ने बुधवार को छंटनी का दूसरा और अंतिम दौर शुरू किया। लाइवमिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा 10,000 नौकरियों में कटौती की अपनी योजना के तहत अपने सभी प्लेटफॉर्म- व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कर्मचारियों की छंटनी करेगा। पिछले साल नवंबर में मेटा ने करीब 11,000 कर्मचारियों की छंटनी की थी।

पिछले तीन सालों में कंपनी ने जमकर भर्ती की थी, जिसके परिणामस्वरूप 2020 से उनके कर्मचारियों की संख्या दोगुनी हो गई थी। मेटा के कर्मचारियों की वर्तमान संख्या एक स्तर तक गिर गई है, जो उतनी ही है जितनी 2021 के बीच में थी।
दूसरे दौर में छंटनी से एड सेल्स, मार्केटिंग और पार्टनरशिप टीमों में फायरिंग हो सकती है।

मार्च 2023 में, मेटा चीफ मार्क जुकरबर्ग ने कहा था कि दूसरे दौर में इनमें से अधिकांश छंटनी कई महीनों के दौरान तीन चरणों में होगी, जिसकी प्रक्रिया ज्यादातर मई में समाप्त होगी। इसके अलावा, उन्होंने उस समय सीमा के बाद थोड़ी और छंटनी की भी बात की थी।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि मेटा ने छंटनी का निर्णय कई वजहों से लिया है, जिसमें कई महीनों में रेवेन्यू ग्रोथ में गिरावट शामिल थी। बढ़ती महंगाई का असर मेटा के रेवेन्यू पर हुआ है, साथ ही कंपनी का डिजिटल एडवरटाइजिंग भी कम हुआ जो महामारी के समय बूम पर था। मेटा अपने रियलिटी लैब्स डिवीजन में बड़े फंड निवेश कर रहा है, जो कि मेटावर्स के विकास पर केंद्रित है। हालांकि, यूनिट को पिछले साल 13.7 अरब डॉलर का भारी नुकसान हुआ था।

First Published : May 24, 2023 | 9:47 PM IST