facebookmetapixel
ट्रंप प्रशासन की कड़ी जांच के बीच गूगल कर्मचारियों को मिली यात्रा चेतावनीभारत और EU पर अमेरिका की नाराजगी, 2026 तक लटक सकता है ट्रेड डील का मामलाIndiGo यात्रियों को देगा मुआवजा, 26 दिसंबर से शुरू होगा भुगतानटेस्ला के सीईओ Elon Musk की करोड़ों की जीत, डेलावेयर कोर्ट ने बहाल किया 55 बिलियन डॉलर का पैकेजत्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री चमकी, ग्रामीण बाजार ने बढ़ाई रफ्तारGlobalLogic का एआई प्रयोग सफल, 50% पीओसी सीधे उत्पादन मेंसर्ट-इन ने चेताया: iOS और iPadOS में फंसी खतरनाक बग, डेटा और प्राइवेसी जोखिम मेंश्रम कानूनों के पालन में मदद के लिए सरकार लाएगी गाइडबुकभारत-ओमान CEPA में सामाजिक सुरक्षा प्रावधान पर होगी अहम बातचीतईयू के लंबित मुद्दों पर बातचीत के लिए बेल्जियम जाएंगे पीयूष गोयल

मीशो महा इंडियन शॉपिंग लीग की तैयारी में

Last Updated- December 12, 2022 | 12:28 AM IST

तेजी से बढ़ते ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो ने 6 से 9 अक्टूबर, 2021 तक अपने प्रमुख बिक्री कार्यक्रम – महा इंडियन शॉपिंग लीग के पहले संस्करण की शुरुआत करने की घोषणा की है। कंपनी ने चार दिनों वाली इस त्योहारी सेल से पहले एक लाख से अधिक नए विक्रेताओं को शामिल किया है और टियर-2 शहरों में ग्राहकों से रोजाना तीन गुना अधिक ऑर्डर मिलने की उम्मीद है।
मीशो ने हाल ही में फिडेलिटी मैनेजमेंट ऐंड रिसर्च कंपनी और फेसबुक के सह-संस्थापक एडुआर्डो लुइज सेवरिन द्वारा सह-स्थापित उद्यम पूंजी फर्म – बी कैपिटल ग्रुप की अगुआई में 57 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। इसके बाद ही यह इतने बड़े स्तर पर इस त्योहारी बिक्री कार्यक्रम की मेजबानी कर रही है।
अन्य के निवेशकों के अलावा मौजूदा निवेशक प्रोसस वेंचर्स (जो पहले नैस्पर्स वेंचर्स थी), सॉफ्टबैंक विजन फंड 2 और फेसबुक ने भी इस दौर में हिस्सा लिया था। इस वित्त पोषण के बाद कंपनी का मूल्यांकन पांच महीने से भी कम समय में दोगुना से भी ज्यादा बढ़कर 4.9 अरब डॉलर हो गया है।
मीशो के संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी विदित आत्रे ने कहा ‘महा इंडियन शॉपिंग लीग के पहले संस्करण के साथ हम भारत की त्योहारी खरीदारी के अनुभवों की पुनर्कल्पना के लिए उत्साहित हैं।’ उन्होंने कहा इंटरनेट कॉमर्स को सही मायने में लोकतांत्रिक बनाने के लिए हमने प्रवेश बाधाओं को कम किया है और विक्रेताओं के लिए व्यापार की सुगमता में सुधार किया है, जिससे देश भर के और अधिक स्थानीय व्यवसाय हमसे जुड़ सकें और ऑनलाइन बिक्री कर सकें।
सभी के लिए इंटरनेट कॉमर्स को लोकतांत्रिक बनाने के अपने मिशन के अनुरूप मीशो ने टियर 2 प्लस के उपयोगकर्ताओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए कई पहल की हैं। इस साल की शुरुआत में कंपनी ने उद्योग के पहले शून्य प्रतिशत विक्रेता कमीशन प्रारूप की घोषणा की थी, जिससे प्लेटफॉर्म पर जुडऩे वाले विक्रेताओं में 10 गुना वृद्धि देखी गई। त्योहारों के सत्र से पहले मीशो ने कई नई पहलों के साथ एक लाख से अधिक विक्रेताओं को अपने साथ जोड़ लिया है।

First Published - October 5, 2021 | 11:26 PM IST

संबंधित पोस्ट