कंपनियां

Defence PSU के Q2 रिजल्ट की डेट घोषित! इस तारीख को हो सकता है डिविडेंड का बड़ा ऐलान

सरकारी डिफेंस कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (Mazagon Dock) 27 अक्टूबर को अपने जुलाई-सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के नतीजे घोषित करेगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 23, 2025 | 11:56 AM IST

सरकारी डिफेंस सेक्टर की कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (Mazagon Dock Shipbuilders Ltd) जल्द ही अपने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे जारी करने जा रही है। कंपनी ने 22 अक्टूबर 2025 को शेयर बाजार को सूचित किया कि वह इस महीने अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी। कंपनी अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने पर भी विचार कर सकती है।

कब जारी होंगे Mazagon Dock Q2 Results?

कंपनी ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि मझगांव डॉक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग सोमवार, 27 अक्टूबर 2025 को होगी। इस मीटिंग में 30 सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही और अर्धवार्षिक अवधि के अनऑडिटेड (अपरिक्षित) वित्तीय नतीजों पर चर्चा और मंजूरी दी जाएगी। कंपनी ने कहा, “बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग 27 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी, जिसमें तिमाही और आधे वर्ष के वित्तीय नतीजों (स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड दोनों) पर विचार किया जाएगा।”

मझगांव डॉक ने अपने पिछले Q4 FY25 के नतीजे 28 जुलाई 2025 को शाम 5 बजे घोषित किए थे। इसलिए माना जा रहा है कि इस बार भी कंपनी 27 अक्टूबर को लगभग उसी समय अपने नतीजे जारी कर सकती है।

यह भी पढ़ें: BPCL Q2 रिजल्ट की डेट तय! इस दिन हो सकता है डिविडेंड का बड़ा ऐलान

क्या मझगांव डॉक डिविडेंड का ऐलान करेगा?

कंपनी ने अपनी फाइलिंग में यह भी बताया कि 27 अक्टूबर को होने वाली मीटिंग में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पहला अंतरिम डिविडेंड घोषित किया जा सकता है। कंपनी लगातार अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देती आई है, इसलिए निवेशकों को इस बार भी इसकी उम्मीद है।

Q1 FY26 में कंपनी का प्रदर्शन कैसा रहा था?

मझगांव डॉक ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में कुल शुद्ध लाभ में 35 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की थी। कंपनी का नेट प्रॉफिट घटकर ₹452 करोड़ रह गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह ₹696 करोड़ था। हालांकि कंपनी की ऑपरेटिंग आय (Revenue from Operations) 11 प्रतिशत बढ़कर ₹2,625.6 करोड़ हो गई, जो पिछले साल ₹2,357 करोड़ थी। कंपनी की कुल आय (Total Income) पहली तिमाही में ₹2,914.9 करोड़ रही, जिसमें ₹289.3 करोड़ अन्य आय (Other Income) शामिल थी। कंपनी का EBITDA ₹793.5 करोड़ रहा और इसका EBITDA मार्जिन लगभग 30.2 प्रतिशत दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें: Swiggy Q2 रिजल्ट की डेट हुई घोषित! जानिए कब आएंगे कंपनी के तिमाही नतीजे

Mazagon Dock का डिविडेंड रिकॉर्ड कैसा रहा है?

मझगांव डॉक अपने शेयरधारकों को लगातार डिविडेंड देने वाली कंपनी रही है। 2025 में कंपनी ने दो बार डिविडेंड दिया- सितंबर में ₹2.71 प्रति शेयर और अप्रैल में ₹3 प्रति शेयर। 2024 में भी कंपनी ने दो बार डिविडेंड दिया था — अक्टूबर में ₹23.19 और सितंबर में ₹12.11 प्रति शेयर। निवेशकों को उम्मीद है कि इस बार भी कंपनी अपनी परंपरा जारी रखेगी।

शेयर बाजार में मझगांव डॉक का हाल

गुरुवार को बीएसई (BSE) पर मझगांव डॉक का शेयर ₹2,830 पर ट्रेड कर रहा था, जो पिछले दिन के ₹2,834.90 से 0.17 प्रतिशत कम रहा। विशेषज्ञों का मानना है कि कंपनी के Q2 नतीजे और संभावित डिविडेंड ऐलान के बाद इसके शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है।

First Published : October 23, 2025 | 11:48 AM IST