मारुति को 17 साल में पहली बार घाटा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 4:08 AM IST

मारुति सुजूकी इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसे चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में 268.3 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है। पिछले 17 साल में पहली बार कंपनी को किसी तिमाही में घाटा हुआ है। इस दौरान कारोना वायरस महमारी की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन के चलते कंपनी के कामकाज पर बुरा असर पड़ा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 1,376.8 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। जून 2020 तिमाही में कंपनी की कुल बिक्री 3,677.5 करोड़ रुपये रही जबकि एक साल पहले की इसी तिमाही में 18,735.2 करोड़ रुपये रही थी। आलोच्य तिमाही में एकल आधार पर कंपनी को पहली तिमाही में 249.4 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है।
मारुति ने कहा कि वैश्विक महामारी के चलते कंपनी के इतिहास की यह अप्रत्याशित तिमाही रही। सरकार द्वारा लागू लॉकडाउन का पालन करते हुए इस तिमाही के बड़े हिस्से में कंपनी के कारखानों में न तो कोई उत्पादन हुआ और न ही कोई बिक्री हुई। उसने कहा कि मई में मामूली स्तर पर उत्पादन और बिक्री का काम शुरू हो पाया।

First Published : July 29, 2020 | 11:07 PM IST