कंपनियां

सुजूकी मोटर कॉरपोरेशन को तरजीही आधार पर शेयर जारी करेगी Maruti

Maruti Suzuki ने 31 जुलाई को ऐलान किया था कि वह सुजूकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड की 100 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण SMC से करेगी

Published by
दीपक पटेल   
Last Updated- August 08, 2023 | 11:08 PM IST

मूल कंपनी सुजूकी मोटर कॉरपोरेशन (एसएमसी) के गुजरात संयंत्र की 100 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए मारुति सुजूकी इंडिया तरजीही आधार पर इक्विटी शेयर जारी करेगी। यह सौदा मारुति सुजूकी के शेयर आधार में करीब 4 फीसदी का इजाफा कर देगा और देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी में एसएमसी की शेयरधारिता करीब 1.8 फीसदी बढ़ा देगा।

मारुति सुजूकी के चेयरमैन आर सी भार्गव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं से कहा, चाहे कंपनी के कर पश्चात लाभ, प्रति शेयर आय या प्रति शेयर लाभांश के लिहाज से हो, शेयर अदलाबदली का विकल्प शेयरधारकों के लिए किसी अन्य विकल्प (मसलन नकद भुगतान) के मुकाबले बेहतर होगा।मारुति सुजूकी ने 31 जुलाई को ऐलान किया था कि वह सुजूकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड की 100 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण एसएमसी से करेगी, जिसके पास गुजरात प्लांट का स्वामित्व है ताकि उत्पादन क्षमता में इजाफा हो। गुजरात प्लांट मारुति सुजूकी के लिए कारों का विनिर्माण एसएमसी व मारुति सुजूकी के बीच कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग एग्रीमेंट (सीएमए) के तहत करती है।

भार्गव ने कहा, हम तीनों लेनदेन – सीएमए की समाप्ति, एसएमसी से गुजरात प्लांट के शेयर की खरीद के फैसले और इस लेनदेन के लिए एसएमसी को तरीजीही आधार पर इक्विटी शेयर जारी करने के मामले में अल्पांश शेयरधारकों की निश्चित तौर पर मंजूरी लेंगे।

First Published : August 8, 2023 | 11:08 PM IST