कंपनियां

Maruti Suzuki डिजिटल प्लेटफॉर्म पर करेगी विज्ञापन खर्च, कहा- लोग पसंद कर रहे रील्स, शॉर्ट्स वीडियो

Published by
भाषा
Last Updated- May 09, 2023 | 6:18 PM IST

देश की सबसे बड़ी वाहन मैन्युफैक्चरर मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने अपने कुल विज्ञापन खर्च में डिजिटल माध्यम की हिस्सेदारी को एक-तिहाई पर स्थिर करने का मन बना लिया है।

सोशल मीडिया दिग्गज Meta के एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए मारुति के कार्यकारी निदेशक (Marketing) राम सुरेश अकेला ने मंगलवार को कहा कि कुल विज्ञापन खर्च में डिजिटल माध्यम की हिस्सेदारी बढ़कर 30-32 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

मारुति के विज्ञापन खर्च में डिजिटल हिस्सेदारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम अपने मुकाम पर लगभग पहुंच ही गए हैं, बस थोड़ा और।’ इसके साथ ही उन्होंने कुल विज्ञापन खर्च में डिजिटल माध्यम की हिस्सेदारी के स्थिर होने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर कहा कि इसी तरह की उम्मीद है।

Also read: Accenture और Cognizant के बाद LinkedIn भी छंटनी की राह पर, निकाले 700 से ज्यादा कर्मचारी

अकेला ने कहा कि वाहन उद्योग के नजरिये से देखने पर टेलीविजन अब भी किसी वाहन विनिर्माता के लिए विज्ञापन का परंपरागत पसंदीदा स्थल है। हालांकि, डिजिटल विज्ञापन का जोर बढ़ा है। उन्होंने कहा कि 30 सेकंड से कम अवधि वाले रील्स और शॉर्ट्स वीडियो को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं और मारुति भी इस पर ध्यान दे रही है। उन्होंने रील्स पर होने वाले खर्च में बढ़ोतरी की संभावना भी जताई।

First Published : May 9, 2023 | 6:18 PM IST