facebookmetapixel
FY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शनबर्नस्टीन ने स्टॉक पोर्टफोलियो में किया बड़ा फेरबदल: HDFC Bank समेत 5 नए जोड़े, 6 बड़े स्टॉक बाहरनिर्यातकों से लेकर बॉन्ड ट्रेडर्स तक: RBI पर हस्तक्षेप करने का बढ़ता दबावJP Associates के लिए $2 अरब की बोली Vedanta के लिए ‘क्रेडिट निगेटिव’Airtel से लेकर HDFC Bank तक मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 10 तगड़े स्टॉक्स, 24% तक मिल सकता है रिटर्न

Maruti Suzuki का उत्पादन दिसंबर में 18 फीसदी घटा

Last Updated- January 02, 2023 | 6:34 PM IST
Maruti Suzuki
Creative Commons license

कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) का उत्पादन दिसंबर, 2022 में 17.96 फीसदी घटकर 1,24,722 इकाई रहा। कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी।

कंपनी ने दिसंबर, 2021 में कुल 1,52,029 इकाइयों का उत्पादन किया था। समीक्षाधीन महीने में कंपनी की छोटी कारों और कॉम्पैक्ट खंड का उत्पादन घटकर 83,753 इकाई रह गया। दिसंबर 2021 में इस खंड में 1,06,090 इकाइयों का उत्पादन हुआ था। छोटी कारों में ऑल्टो (Alto) और एस-प्रेसो (S-Presso) शामिल हैं। वहीं कॉम्पैक्ट खंड में कंपनी स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडल बेचती है।

बयान के अनुसार ब्रेजा, एर्टिगा,जिम्नी, एस-क्रॉस और और एक्सएल6 जैसे ‘यूटिलिटी’ वाहनों उत्पादन भी कम होकर 27,303 इकाई रहा। इससे एक साल पहले इसी महीने में यह संख्या 31,794 इकाई थी। इसी तरह हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी का उत्पादन भी 3,262 इकाइयों से घटकर 587 इकाई रह गया।

यह भी पढ़ें: Hero MotoCorp ने ‘VIDA V1’ इलेक्ट्रिक स्कूटर की आपूर्ति शुरू की

MSI के वरिष्ठ कार्याधिकारी (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने रविवार को कहा था कि कंपनी जनवरी, 2023 से अपने वाहनों का ‘स्टॉक’ बहुत कम स्तर पर रखना चाहती है। उन्होंने कहा, ‘हमें उत्पादन को नियंत्रित करना था क्योंकि हम 2022 मॉडल के ‘स्टॉक’ को कम रखना चाहते थे…।’

First Published - January 2, 2023 | 6:34 PM IST

संबंधित पोस्ट