कंपनियां

Mahindra Lifespace Q2 results: कम आमदनी से सितंबर तिमाही में 14 करोड़ रुपये का घाटा

महिंद्रा लाइफस्पेस ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आमदनी घटकर सितंबर तिमाही में 16.96 करोड़ रुपये रह गई।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 27, 2024 | 6:42 PM IST

Mahindra Lifespace Q2 results: महिंद्रा समूह की रियल एस्टेट कंपनी महिंद्रा लाइफस्पेस को कम आमदनी होने से चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 14 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 18.93 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

महिंद्रा लाइफस्पेस ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आमदनी घटकर सितंबर तिमाही में 16.96 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 26.70 करोड़ रुपये थी। अप्रैल-सितंबर छमाही के दौरान कंपनी को 1.27 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 23.20 करोड़ रुपये का घाटा था।

Also read: कारोबारी चक्र mutual funds की उड़ान: निवेशकों को मिला 50% से अधिक रिटर्न!

चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी की कुल आमदनी बढ़कर 222.66 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 136.76 करोड़ रुपये थी। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध लाभ 98.30 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी 279.12 करोड़ रुपये रही थी।

First Published : October 27, 2024 | 6:42 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)