कंपनियां

Magicpin क्रिकेट वर्ल्डकप के दौरान प्रचार ऑफर पर 100 करोड़ रुपये तक खर्च करेगी

कंपनी अपना अभियान ‘सुपर सेवर मैच डेज’ आठ अक्टूबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच के साथ सरकार समर्थित ONDC पर शुरू करेगी।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 07, 2023 | 7:25 PM IST

ई-कॉमर्स कंपनी मैजिकपिन क्रिकेट विश्वकप 2023 के दौरान ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों के खाने-पीने का सामान ऑर्डर पर छूट देने समेत विभिन्न प्रचार ऑफर पर 100 करोड़ रुपये तक खर्च करेगी। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

कंपनी अपना अभियान ‘सुपर सेवर मैच डेज’ आठ अक्टूबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच के साथ सरकार समर्थित ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) पर शुरू करेगी।

सुपर सेवर मैच डेज को लेकर उत्साहित है ONDC प्लेटफॉर्म

मैजिकपिन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और को-फाउंडर अंशू शर्मा ने कहा, ‘हम विश्वकप 2023 के लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं और ‘सुपर सेवर मैच डेज’ अभियान को लेकर वास्तव में उत्साहित हैं। हम विभिन्न ऑफर में 50 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रहे हैं, जिसमें क्रिकेट प्रशंसकों को खान-पान के उत्पादों पर छूट भी शामिल है। मांग अधिक होने पर इस राशि को 100 करोड़ रुपये तक बढ़ाया जा सकता है।’

First Published : October 7, 2023 | 7:20 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)