कॉनकॉर की दौड़ में मर्स्क समेत तीन

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 11:10 AM IST

विश्व की सबसे बड़ी कंटेनर शिपिंग कंपनी और वेसेल ऑपरेटर मर्क ने कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (कॉनकॉर) में हिस्सेदारी खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। इस मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि डेनिश शिपिंग दिग्गज ने रुचि पत्र (ईओआई) के पहले दौर के निवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) की ओर से कराए गए दूसरे रोडशो के दौरान दिलचस्पी दिखाई है। दूसरे दौर में शामिल होने वाली अन्य कंपनियों में जेएसडब्ल्यू समूह और एस्सार पोर्ट्स शामिल हैं।
 कॉनकॉर के विनिवेश की प्रक्रिया को नवंबर, 2019 में मंजूरी मिली थी। इसमें सरकार को करीब 30.8 प्रतिशत हिस्सेदारी निजी कंपनियों को बेचने की अनुमति दी गई थी, जिसमें सरकार की शेयरधारिता 54.8 प्रतिशत है। मई में आयोजित पहले के दौर के रोडशो में 5 कंपनियों/समूहों आई स्क्वार्ड कैपिटल, सोजित्ज कॉर्पोरेशन, अदाणी समूह,  डीपी वर्ल्ड और पीएसए सिंगापुर ने पहले दौर के रोडशो के दौरान हिस्सेदारी खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी। इस मामले से जुड़े एक सूत्र ने कहा, ‘दूसरे दौर का रोडशो पूरा हुआ है। इसमें मर्स्क जैसी वैश्विक दिग्गजों ने रुचि ली है।’ 
हाल की प्रगति ऐसे समय में आई है, जब मर्क ने रिपोर्टों में संकेत दिए हैं कि कंपनी अगले साल तक भारत के गोदामों में अपनी उपस्थिति दोगुनी करने पर विचार कर रही है और उसने क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बढ़ाई है।

First Published : November 20, 2022 | 10:25 PM IST