कंपनियां

L&T दुबई में स्थापित करेगा सोलर पावर प्लांट, कंपनी ने BSE को दी जानकारी

यह ऑर्डर L&T के पावर ट्रांसमिशन और पावर डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार की नवीकरणीय इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (EPC) शाखा को मिला है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 30, 2024 | 12:51 PM IST

L&T Solar Power Plant: लार्सन एंड टुब्रो (L&T) ने मंगलवार को कहा कि उसे दुबई में सोलर पावर प्लांट स्थापित करने के प्रोजेक्ट का कॉन्ट्रैक्ट मिला है।

यह ऑर्डर एलएंडटी के पावर ट्रांसमिशन और पावर डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार की नवीकरणीय इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (EPC) शाखा को मिला है।

कंपनी ने बीएसई को दी जानकारी में बताया कि इस परियोजना के तहत दुबई (संयुक्त अरब अमीरात) में सोलर फोटोवोल्टकेनिक प्लांट स्थापित करना शामिल है।

एलएंडटी के पूर्णकालिक निदेशक एवं वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष (यूटिलिटीज) टी. माधव दास ने कहा, ‘‘ हम उस क्षेत्र में ऊर्जा बदलाव को गति देने के लिए अपने नवीन नवीकरणीय ऊर्जा समाधान तथा परियोजना प्रबंधन विशेषज्ञता का इस्तेमाल करने को प्रतिबद्ध हैं…’’

यह भी पढ़ें : मोतीलाल ओसवाल का अनुमान, भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र में 7-8 साल तक तेजी रहने की संभावना

लार्सन एंड टुब्रो 23 अरब अमेरिकी डॉलर की भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है।

लॉर्सन एंड टुब्रो ग्रुप की कंस्ट्रक्शन कंपनी को भी मिला ऑर्डर

लॉर्सन एंड टुब्रो (L&T) ग्रुप की कंस्ट्रक्शन कंपनी L&T Construction को भारत के साथ ओमान में इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी अलग-अलग परियोजनाओं के निर्माण के लिए महाराष्ट्र सरकार समेत एक निजी कस्टमर से महत्वपूर्ण ऑर्डर मिला है।

BSE फाईलिंग में ग्रुप ने बताया कि उसे नवी मुंबई में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग या EWS हाउसिंग, 14 टावरों और संबंधित बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए महाराष्ट्र सरकार से दोबारा ऑर्डर मिला है।

यह भी पढ़ें : Quarterly Financial Report: IT, गैस, रिफाइनरी कंपनियों के मुनाफे में बढ़ोतरी

L&T ने कहा कि परियोजना की समय सीमा 42 महीने निर्धारित की गई है। साथ ही एक निजी कस्टमर ने एलएंडटी की ओमान इकाई को ‘मिश्रित-उपयोग’ विकास के लिए कॉन्ट्रैक्ट दिया है।

-भाषा इनपुट के साथ

First Published : January 30, 2024 | 12:51 PM IST