कंपनियां

Quarterly Financial Report: IT, गैस, रिफाइनरी कंपनियों के मुनाफे में बढ़ोतरी

Q3 Results : एसबीआई कार्ड और एयू एसएफबी के शेयरों में गिरावट

Published by
बीएस संवाददाता   
भाषा   
Last Updated- January 29, 2024 | 9:52 PM IST

विभिन्न कारोबार क्षेत्रों में काम करने वाली कंपनी आईटीसी लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) का एकीकृत शुद्ध लाभ 6.6 प्रतिशत बढ़कर 5,335.23 करोड़ रुपये रहा है, जो पहले पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही 5,006.65 करोड़ रुपये था। आईटीसी लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उत्पाद बिक्री से उसकी सकल आमदनी आलोच्य तिमाही में 2.3 प्रतिशत बढ़कर 19,337.84 करोड़ रुपये हो गई।

बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 18,901.76 करोड़ रुपये रही थी। आईटीसी की परिचालन आय समीक्षाधीन तिमाही में 2.43 प्रतिशत बढ़कर 19,484.50 करोड़ रुपये रही है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 19,020.65 करोड़ रुपये रही थी। दिसंबर, 2023 तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 5.33 प्रतिशत बढ़कर 13,453.73 करोड़ रुपये हो गया।

गेल इंडिया के लाभ में आई 10 गुना उछाल

सार्वजनिक क्षेत्र की गैस कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में एकल आधार पर शुद्ध लाभ 10 गुना उछलकर 2,842.62 करोड़ रुपये हो गया। गेल इंडिया ने सोमवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि गैस परिवहन से लेकर पेट्रोरसायन तक सभी कारोबार क्षेत्रों के अच्छे प्रदर्शन से उसके शुद्ध लाभ में जोरदार बढ़ोतरी हुई है।

एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 245.73 करोड़ रुपये था। वहीं जुलाई-सितंबर, 2023 की तिमाही में इसका लाभ 2,404.89 करोड़ रुपये था। हालांकि अक्टूबर-दिसंबर, 2023 की तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व 34,253.52 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर बना रहा।

चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में गेल इंडिया का शुद्ध लाभ 42 प्रतिशत बढ़कर 6,659.51 करोड़ रुपये हो गया जबकि इसका राजस्व 98,303.61 करोड़ रुपये रहा। गेल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि आलोच्य तिमाही में सभी प्रमुख कारोबार खंडों में प्रदर्शन बेहतर रहा है।

बीपीसीएल का शुद्ध लाभ 82 प्रतिशत बढ़ा

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 82 प्रतिशत बढ़कर 3,181.42 करोड़ रुपये रहा है। उम्मीद से बेहतर रिफाइनिंग मार्जिन और ईंधन बिक्री पर अधिक मार्जिन की वजह से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।

कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में शुद्ध लाभ 1,747.01 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी का मुनाफा पिछली तिमाही (जुलाई-सितंबर, 2023) के 8,243.55 करोड़ रुपये के आंकड़े से कम रहा है। तिमाही के दौरान बीपीसीएल को प्रत्येक बैरल कच्चे तेल को पेट्रोल या डीजल ईंधन में बदलने पर 13.3 डॉलर की प्राप्ति हुई।

ईंधन विपणन से कर-पूर्व कमाई तीसरी तिमाही में बढ़कर 4,372.93 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2,618.95 करोड़ रुपये थी। हालांकि यह जुलाई-सितंबर तिमाही के 11,283.29 करोड़ रुपये से कम है। इस अवधि में कंपनी की परिचालन आय मामूली रूप से घटकर 1.3 लाख करोड़ रुपये रही।

इस बीच अक्टूबर-दिसंबर में बीपीसीएल का विपणन मार्जिन (मुनाफा) 3.5 रुपये प्रति लीटर रहने का अनुमान है। चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीने अप्रैल-दिसंबर में कंपनी ने अपना अबतक का सर्वाधिक 22,069.27 रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। कंपनी को अप्रैल-दिसंबर, 2022 में 4,739.42 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

निप्पॉन इंडिया एएमसी का लाभ बढ़ा

वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में निप्पॉन लाइफ इंडिया परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी (एएमसी) का लाभ पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 39 फीसदी बढ़कर 284 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का परिचालन से राजस्व भी सालाना आधार पर 20 फीसदी बढ़कर 423 करोड़ रुपये रहा। उसने बताया कि इस अवधि में परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियों ने अपनी कुल म्युचुअल फंड संपत्तियों में 7.67 फीसदी की वृद्धि दर्ज की। सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) के जरिये निप्पॉन इंडिया एमएफ का निवेश 104 फीसदी बढ़कर 5,930 करोड़ रुपये हो गया।

बजाज फाइनैंस का शुद्ध लाभ 22 फीसदी बढ़ा

बजाज फाइनैंस का वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में संचयी शुद्ध लाभ 22 फीसदी बढ़ गया। शुद्ध ब्याज आय और शुल्क एवं कमीशन बढ़ने से कंपनी का शुद्ध लाभ पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 22 फीसदी बढ़कर 3,639 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की तीसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 2,973 करोड़ रुपये था।

तीसरी तिमाही के दमदार नतीजों के कारण आज बीएसई पर कंपनी का शेयर 1.44 फीसदी चढ़कर 7,187.50 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी की शुद्ध ब्याज आय 5,922 करोड़ रुपये थी, जो तीसरी तिमाही में 29 फीसदी बढ़कर 7,655 करोड़ रुपये रही।

बजाज फाइनैंस लिमिटेड ने कहा कि वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही में फंड की लागत में वृद्धि के धीमे प्रभाव के कारण शुद्ध ब्याज मार्जिन में नरमी जारी है। कंपनी की प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति दिसंबर के अंत तक पिछले साल के मुकाबले 35 फीसदी बढ़कर 3.10 लाख करोड़ रुपये हो गई, जो दिसंबर 2022 में 2.30 लाख करोड़ रुपये थी।

सीएसबी बैंक का शुद्ध लाभ 4 फीसदी कम

केरल के निजी क्षेत्र के ऋणदाता सीएसबी बैंक का वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 4 फीसदी घटकर 150 करोड़ रुपये रहा। बीते वित्त वर्ष के अक्टूबर-दिसंबर में बैंक का शुद्ध लाभ 156 करोड़ रुपये था। इस तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय 383 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के 350 करोड़ रुपये से 9 फीसदी अधिक है।

तीसरी तिमाही में बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर 1.22 फीसदी पर आ गईं जो इससे पिछली तिमाही में 1.27 फीसदी थी। वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में एनपीए 1.45 फीसदी था। इसका शुद्ध एनपीए पिछले साल के 0.42 फीसदी से घटकर 0.31 फीसदी हो गया।

वोडाफोन आइडिया के घाटे में आई कमी

आर्थिक मुश्किलों का सामना कर रही दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) का घाटा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कम होकर 6,986 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 7,990 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में वोडाफोन आइडिया का परिचालन राजस्व 10,673.1 करोड़ रुपये रहा।

यह एक साल पहले की समान अवधि के 10,620.6 करोड़ रुपये की तुलना में लगभग स्थिर है। कंपनी ने बयान में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसका एआरपीयू (प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व) 145 रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही में यह 135 रुपये था। इस तरह सालाना आधार पर इसमें 7.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

वोडाफोन आइडिया के मुख्य कार्य अधिकारी अक्षय मूंदड़ा ने कहा ‘हमें पिछली 11 तिमाहियों में 21.4 अरब रुपये का अधिकतम एबिटा दर्ज करते हुए खुशी हो रही है। उभरते उद्योग परिदृश्य और ग्राहकों की बदलती जरूरतों के अनुरूप हमने अपनी पेशकशों में सुधार किया है और साथ ही अपने उत्पादों पर भी ध्यान केंद्रित किया है।’

कमजोर नतीजों से एसबीआई कार्ड और एयू स्मॉल फाइनैंस बैंक के शेयरों में गिरावट

तीसरी तिमाही के कमजोर वित्तीय नतीजों का असर एसबीआई कार्ड और एयू स्मॉल फाइनैंस बैंक (एयू एसएफबी) के शेयरों पर पड़ा। विश्लेषकों ने यह जानकारी दी। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर दोनों कंपनियों का शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुआ। एसबीआई कार्ड का शेयर 6.56 फीसदी कमजोर हुआ जबकि एयू एसएफबी का शेयर 11.83 फीसदी लुढ़क गया।

वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में एसबीआई कार्ड का शुद्ध लाभ पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 8 फीसदी बढ़कर 549 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का राजस्व भी 30 फीसदी बढ़कर 4,742 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, पिछली तिमाही के मुकाबले कंपनी के मुनाफे में 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इसी तरह, एयू स्मॉल फाइनैंस बैंक का शेयर भी दिसंबर तिमाही के दौरान परिसंपत्ति गुणवत्ता और शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) में गिरावट के कारण दबाव में रहा। बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन तिमाही में घटकर 5.5 फीसदी रह गया।

First Published : January 29, 2024 | 9:49 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)