कंपनियां

L&T Technology Q1 result: नेट प्रॉफिट 13 फीसदी बढ़कर 311.1 करोड़ रुपये पर पहुंचा

कंपनी का एबिटा मार्जिन क्रमिक आधार पर 70 आधार अंक व सालाना आधार पर 20 आधार अंक घटकर 17.2 फीसदी रहा।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- July 18, 2023 | 10:03 PM IST

इंजीनियरिंग सेवा कंपनी एलऐंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज लिमिटेड का शुद्ध‍ लाभ जून में समाप्त पहली तिमाही में सालाना आधार पर 13 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 311.1 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, लेकिन क्रमिक आधार पर यह 8.5 फीसदी कम है।

कंपनी का परिचालन राजस्व इस अवधि में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 14.7 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,301 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसमें हाल में अधिग्रहीत नेक्स्ट जेन कम्युनिकेशन फर्म स्मार्ट वर्ल्ड ऐंड कम्युनिकेशन का राजस्व शामिल है।

कंपनी का एबिटा मार्जिन क्रमिक आधार पर 70 आधार अंक व सालाना आधार पर 20 आधार अंक घटकर 17.2 फीसदी रहा।

First Published : July 18, 2023 | 10:03 PM IST