कंपनियां

L&T Q4 results: लार्सन एंड टूब्रो का चौथी तिमाही में मुनाफा 18.1 फीसदी बढ़ा

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- April 26, 2023 | 6:16 PM IST

L&T टेक्नॉलजी सर्विसेज लिमिटेड का कुल मुनाफा 31 मार्च, 2023 को तिमाही के आखिर में 18.1 फीसदी बढ़कर 310.9 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल समान तिमाही में मुनाफा 263.2 करोड़ रुपए था। कंपनी का रेवेन्यू मार्च 2022 की तिमाही के 1,756.1 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही तक 2,096.2 करोड़ रुपये हो गया।

इस तरह से पूरे साल का नेट मुनाफा 22.2 फीसदी बढ़ा है। जो वित्त वर्ष 2022 के 960.6 करोड़ से 1,174.1 करोड़ रुपये हो गया है। ऑपरेशन का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2022 के 6,569.7 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2023 में 8,013.6 करोड़ रुपये हो गया है। टेक फर्म ने प्रति शेयर 30 रुपये के लाभांश (dividend) की घोषणा की है।

Also Read: Maruti Q4 Results: मारुति ने चौथी तिमाही में कमाया 2,671 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट

कंपनी के शेयर बुधवार को BSE पर पिछले सत्र से 14 अंक ऊपर 3,439.3 रुपये पर बंद हुए।

First Published : April 26, 2023 | 6:16 PM IST